For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: कोसी नदी में डूबे दो व्यक्ति, एक की मौत

07:34 PM Sep 03, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  कोसी नदी में डूबे दो व्यक्ति  एक की मौत
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के सोमेश्वर थानांतर्गत कोसी नदी में डूब गए। जिन्हें रेस्क्यू कर निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया। इनमें से एक की मौत हो गई।

Advertisement

थाना सोमेश्वर को सूचना मिली कि दो व्यक्ति कोसी नदी में डूब गए हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह मय फोर्स एवं लाइव जैकेट, रस्सा स्ट्रेचर एवं आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पाया कि एक व्यक्ति ने सुरक्षा के लिए नदी का पत्थर पकड़ा था और दूसरा व्यक्ति पूर्ण रूप से नदी में डूबा हुआ था। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों व्यक्तियों को नदी से बाहर निकाला। पूर्ण रुप से नदी में डूबे व्यक्ति की पहचान स्थानीय लोगों ने 35 वर्षीय महेंद्र राम पुत्र देव राम, निवासी ग्राम ओकली, सोमेश्वर तथा पत्थर पकड़े की पहचान अमर बहादुर पुत्र दल बहादुर, निवासी ग्राम चिनगड़ा, गाओ बालिका, जिला सुरखेत, नेपाल हाल निवासी दडमियां सोमेश्वर के रूप में हुई। पुलिस दोनों व्यक्तियों को निजी वाहन से सरकारी अस्पताल सोमेश्वर लेकर आई, लेकिन चिकित्सकों ने महेंद्र राम को मृत घोषित कर दिया ।

Advertisement


×