For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: दो सगे भाईयों ने यू—ट्यूब से सीख लेकर गांव में खोल दी शराब बनाने की भट्टी

08:22 PM Jan 08, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा ब्रेकिंग  दो सगे भाईयों ने यू—ट्यूब से सीख लेकर गांव में खोल दी शराब बनाने की भट्टी
Advertisement

👉 पुलिस पहुंची गांव, कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा, एक भाई गिरफ्तार
👉 मौके का फायदा उठाकर दूसरा भाई फरार, पुलिस कर रही तलाश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद अंतर्गत पुलिस की औचक चेकिंग में कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा गया। मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है। कहानी ये कि कच्ची शराब बनाने के इस धंधे को दो सगे भाई पनपा रहे थे, जो यूट्यूब से सीखकर यह धंधा अपनाए हुए थे। मामले में पुलिस 23 लीटर कच्ची शराब समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं और करीब 420 लीटर कच्चा लहन नष्ट किया। यह मामला जिले के देघाट थानांतर्गत का है। पुलिस का कहना है कि जनपद में अब तक कच्ची शराब की यह सबसे बड़ी खेप है।

Advertisement

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में गत दिवस थाना देघाट पुलिस की टीम ने क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम फोटीकुआं में औचक चेंकिग की। इस चेकिंग में एक व्यक्ति को अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने की भट्टी मय उपकरणों के साथ पकड़ा गया, जबकि दूसरा व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर चंपत हो गया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 23 लीटर कच्ची शराब के साथ ही शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। इसके अलावा 28 टिनों में भरा लगभग 420 लीटर कच्चा लहन बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी पूरन सिंह पुत्र सोबन सिंह निवासी ग्राम फोटीकुआं, देघाट, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि फरार आरोपी पान सिंह पुत्र सोबन सिंह निवासी ग्राम फोटीकुआं देघाट अल्मोड़ा है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना देघाट में एफआईआर पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की है।

थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं। दोनों ने यूट्यूब से कच्ची शराब बनाना सीखा था, जिनका उद्देश्य कच्ची शराब को आसपास के गांवों में बेचकर लाभ अर्जित करना था। मगर वह पुलिस चेकिंग में पकड़े गए। फरार आरोपी पान सिंह की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जीवन सिंह सामंत, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार व मनोज पांडे, कांस्टेबल उपेंद्र यादव व नीरज बिष्ट शामिल रहे।
01.14 लाख की चरस पकड़ी

अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा थानांतर्गत एसओजी, एएनटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान धौलगड़िया तिराहे के पास आरोपी दीवान सिंह राणा पुत्र प्रताप सिंह राणा निवासी कनवाड़ देवीधूरा थाना पाटी चम्पावत के कब्जे से 1.143 किग्रा चरस बरामद की। एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी चरस को तराई की ओर ले जा रहा था। बरामद चरस की कीमत करीब 1,14,300 रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम
उपनिरीक्षक संजय जोशी, कानि. अर्जुन लाल, राजेश भट्ट, राकेश भट्ट, यामिन, विरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

Advertisement


Advertisement
×