अल्मोड़ा: 04.62 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो युवक पकड़े
✍🏿 दोनों गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज, मोटरसाईकिल सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां कोतवाली पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने 04.62 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो युवकों को दबोचा है। जिन्हें गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर कार्यवाही की गई है।
हुआ यूं कि गत मंगलवार रात्रि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त चेकिंग में एसएसजे कैम्पस रोड अल्मोड़ा में जूलोजी विभाग के पास मोटर साईकिल संख्या DL06-SBC-3251 में सवार दो युवकों संजय सिंह व अरविंद कुमार के कब्जे से कुल 15.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। संजय सिंह रावत पुत्र भीम सिंह, निवासी ग्राम पुनौली, थाना लमगड़ा, जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 8.90 ग्राम तथा अरविन्द कुमार आर्या पुत्र मोहन राम आर्या, निवासी भ्यारखोला, थाना व जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 6.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार करते हुए मोटर साईकिल सीज की गई। कोतवाली अल्मोड़ा में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। बरामद स्मैक की कीमत 04.62 लाख रुपये आंकी गई है। संयुक्त टीम में बेस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार, कांस्टेबल सुन्दर लाल, विरेन्द्र सिंह, राकेश भट्ट शामिल रहे।