For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

UKPSC Update : संशोधित कैलेंडर जारी, नई भर्तियां कीं शामिल

11:09 AM Sep 27, 2023 IST | CNE DESK
ukpsc update   संशोधित कैलेंडर जारी  नई भर्तियां कीं शामिल
Advertisement

UKPSC Update | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव कर दिया हैं। इसके साथ ही कई नई भर्तियों को शामिल करते हुए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया है।

आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, सहायक कृषि अधिकारी, उद्यान पर्यवेक्षक आदि पदों पर समूह-ग परीक्षा अगले साल 10 फरवरी के बजाए 07 जनवरी को होगी।

Advertisement

आईटीआई में अनुदेशक समूह-ग भर्ती की परीक्षा चार फरवरी को, राज्य संपत्ति विभाग में व्यवस्थाधिकारी परीक्षा दो के बजाए तीन मार्च, व्यवस्थापक-व्यवस्थाधिकारी परीक्षा अब 16 मार्च के बजाए 17 मार्च को, अन्वेषक कम संगणक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा छह के बजाए सात अप्रैल को होगी।

इसके अलावा कार्यदेशक सर्वेयर शिशिक्षु परीक्षा 12 मई को, औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 परीक्षा 19 मई को, प्रधानाचार्य श्रेणी-2 परीक्षा दो जून को होगी। ये तीनों नई भर्तियां हैं।

अच्छी खबर: अल्मोड़ा जिले को मिली 08 मोबाइल एंबुलेंस - Click Now
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now
Advertisement

Advertisement
×