रानीखेत पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, जोरदार स्वागत
रानीखेत। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के पुनः लोक सभा सीट चुनाव जीतने व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार रानीखेत पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
गत दिवस सोमवार को अजय टम्टा रानीखेत पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तथा जुलुस के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं तथा शॉल ओढ़ाकर उनका भब्य स्वागत किया।
इस अवसर पर टम्टा ने कहा कि भाजपा का बूथ स्तर कार्यकर्ता का त्याग और समर्पण के साथ पूरी प्रतिबद्धता पार्टी की नीति के लिए कार्य करता है यही भूमिका उसे सबसे अलग बनाती है। जिसके लिए केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया।
प्रदेश को रेल मार्गों से जोड़ना प्राथमिकता
टम्टा ने कहा कि कैंची धाम के जाम से आम जनता को असुविधा हो रही है, यहाँ पर जल्द ही बाईपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। और कहा कि द्वाराहाट क्षेत्र में भी सड़क पास कि गयी है। उन्होंने टनकपुर-बागेश्वर सहित उत्तराखंड को रेल मार्गों से जोड़ने को अपनी प्राथमिकता बताई।
क्षेत्र के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि अजय टम्टा को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय मिलने से विधानसभा में सड़कों से संबंधित समस्याओं के निराकरण में तेजी आएगी। उन्होंने चिकित्सालय एवं छावनी परिषद से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण कि उम्मीद भी जताई।
स्वागत समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट व संचालन जिला महामंत्री पूरन रजवार ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, अनिल शाही, पूरन रजवार, विनोद भट्ट, आशु भगत, मोहन नेगी, दीप भगत, नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, नगर महामंत्री उमेश पंत, राजेंद्र जसवाल, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, दिनेश घुघत्याल, हर्ष वर्धन पंत, ललित महरा, तनुजा शाह, भावना पालीवाल, दीप्ती बिष्ट, पुष्पा तेवाड़ी, लता पांडे सीमा जसवाल, मोहित शर्मा, चंद्रशेखर, मंडल अध्यक्ष राम सिंह, जगदीश अग्रवाल, विनोद भार्गव, पावस जोशी, संदीप गोयल, दर्शन बिष्ट, दर्शन महरा, दिनेश अग्रवाल, नरेंद्र रोतेला,सहित भर संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।