EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

रानीखेत पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, जोरदार स्वागत

04:13 PM Jul 09, 2024 IST | CNE DESK
रानीखेत पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, जोरदार स्वागत
Advertisement

रानीखेत। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के पुनः लोक सभा सीट चुनाव जीतने व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार रानीखेत पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

रानीखेत पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, जोरदार स्वागत

गत दिवस सोमवार को अजय टम्टा रानीखेत पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तथा जुलुस के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं तथा शॉल ओढ़ाकर उनका भब्य स्वागत किया।

Advertisement

इस अवसर पर टम्टा ने कहा कि भाजपा का बूथ स्तर कार्यकर्ता का त्याग और समर्पण के साथ पूरी प्रतिबद्धता पार्टी की नीति के लिए कार्य करता है यही भूमिका उसे सबसे अलग बनाती है। जिसके लिए केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया।

प्रदेश को रेल मार्गों से जोड़ना प्राथमिकता

टम्टा ने कहा कि कैंची धाम के जाम से आम जनता को असुविधा हो रही है, यहाँ पर जल्द ही बाईपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। और कहा कि द्वाराहाट क्षेत्र में भी सड़क पास कि गयी है। उन्होंने टनकपुर-बागेश्वर सहित उत्तराखंड को रेल मार्गों से जोड़ने को अपनी प्राथमिकता बताई।

Advertisement

क्षेत्र के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि अजय टम्टा को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय मिलने से विधानसभा में सड़कों से संबंधित समस्याओं के निराकरण में तेजी आएगी। उन्होंने चिकित्सालय एवं छावनी परिषद से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण कि उम्मीद भी जताई।

स्वागत समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट व संचालन जिला महामंत्री पूरन रजवार ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, अनिल शाही, पूरन रजवार, विनोद भट्ट, आशु भगत, मोहन नेगी, दीप भगत, नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, नगर महामंत्री उमेश पंत, राजेंद्र जसवाल, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, दिनेश घुघत्याल, हर्ष वर्धन पंत, ललित महरा, तनुजा शाह, भावना पालीवाल, दीप्ती बिष्ट, पुष्पा तेवाड़ी, लता पांडे सीमा जसवाल, मोहित शर्मा, चंद्रशेखर, मंडल अध्यक्ष राम सिंह, जगदीश अग्रवाल, विनोद भार्गव, पावस जोशी, संदीप गोयल, दर्शन बिष्ट, दर्शन महरा, दिनेश अग्रवाल, नरेंद्र रोतेला,सहित भर संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Related News