For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

UP News : सिगरेट के लिए दुकानदार की हत्या, हॉस्पिटल में हंगामा

04:49 PM Dec 30, 2024 IST | CNE DESK
up news   सिगरेट के लिए दुकानदार की हत्या  हॉस्पिटल में हंगामा
Advertisement

UP News | कानपुर में दबंग की पिटाई से पान की दुकान चलाने वाले युवक हर्ष कुमार विश्वकर्मा (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोगों ने मौत के बाद हंगामा किया। चकेरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

दुकान से खींचकर पीटा, गले में कांच घुसा

चकेरी अहिरवां के यादव नगर में रहने वाले हर्ष कुमार विश्वकर्मा की पुराने एयरपोर्ट के पास पान की दुकान है। परिवार में मां शांति और बड़ी बहन पूनम हैं। चचेरे भाई विकास ने बताया- रविवार रात मवइया मोड़ निवासी दबंग इशू यादव भाई की दुकान पर आया और हर्ष से सिगरेट मांगी। सिगरेट देने में देरी हो गई तो इशू ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर बात इतनी बढ़ गई कि इशू यादव ने दुकानदार हर्ष को दुकान से खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट के दौरान दुकान में लगा कांच टूट गया। कांच हर्ष की गर्दन में घुस गया। हर्ष को लहूलुहान देखकर आरोपी इशू मौके से भाग निकला। गंभीर रूप से घायल हर्ष को कांशीराम अस्पताल ले जाया गया। यहां पर प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने के चलते उसे हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में देर रात इलाज के दौरान हर्ष ने दम तोड़ दिया। इससे गुस्साए परिवार वालों ने हैलट में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर ADCP ईस्ट मनोज पांडेय, चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे समेत कई थानों का फोर्स हैलट पहुंच गई।

ADCP ईस्ट मनोज पांडेय ने बताया- हर्ष के भाई की तहरीर पर आरोपी इशू यादव के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। इसके साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

इकलौते बेटे की मौत से परिजन का रो-रोकर बेहाल

इकलौते बेटे के मौत के बाद मां शांति और बहन पूनम रो-रोकर अचेत हो गईं। परिवार और मोहल्ले के लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला। मां बार-बार रोते हुए यही कह रहीं थी कि हे भगवान मुझे उठा लेते, अब मैं किसके सहारे जिऊंगी। मेरे बेटे को लौटा दो बस। यह कहते हुए बार-बार अचेत हो जा रही थीं। बहन और मां काे रोते देख इलाके और परिवार के लोगों की भी आंखें नम हो गईं।

Advertisement


Advertisement