पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, अवैध संबंध का कर रहा था विरोध
UP News | लखनऊ में 30 दिसंबर की रात हुई खस्ता कारोबारी की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से कराई थी। प्रेमी ने अपने सगे भाई और दोस्त को भी इस साजिश में शामिल किया। इसके बाद तीनों ने घर में घुस कर खस्ता कारोबारी को गमछे से गला दबाकर मार डाला।
डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बुधवार को पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पत्नी, उसके प्रेमी और उसके भाई को जेल भेज दिया गया, जबकि दोस्त फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है।
न्यू हैदरगंज कॉलोनी में ब्राइट करियर स्कूल के पास खस्ता कारोबारी शत्रुघ्न राठौर (55) पत्नी राखी और 4 बेटियों के साथ रहते थे। शत्रुघ्न राठौर की राजाजीपुरम के D-ब्लॉक में पंजाब नेशनल बैंक के पास परदेसिया खस्ते के नाम से दुकान है। शत्रुघ्न 30 दिसंबर की रात दुकान बंद कर घर लौटे। इसके बाद खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। दूसरे कमरे में उनकी पत्नी अपनी चारों बेटियों के साथ सो रही थी। रात करीब डेढ़ बजे बड़ी बेटी को दूसरे कमरे से चीखने की आवाजें सुनाई दीं। इस पर वह कमरे से बाहर जाने के लिए भागी। लेकिन, कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। उसने पड़ोसियों और पास में ही रहने वाले अपने रिश्तेदारों को फोन किया।
एक पड़ोसी ने पूरी घटना की सूचना डायल-112 पर फोन कर पुलिस को दी। इस बीच पड़ोसी और रिश्तेदार शत्रुघ्न के घर पहुंच गए। अंदर जाकर देखा, तो शत्रुघ्न बेड पर अचेत अवस्था में पड़े थे। दूसरे कमरे में सो रही पत्नी और बच्चों का कमरा बाहर से बंद था। रिश्तेदारों ने कमरा खोल कर पत्नी और बेटियों को बाहर निकाला।
मृतक के जेब में रखे पैसे सुरक्षित थे
जिस कमरे में शत्रुघ्न राठौर का शव मिला, वहां कोई सामान बिखरा नहीं था। उनकी जेब में 5 हजार रुपए थे, वो भी सुरक्षित थे। मोबाइल और गले में पहनी सोने की चेन को भी बदमाशों ने नहीं छुआ था। तब शत्रुघ्न की पत्नी राखी राठौर ने पुलिस को बताया था कि रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए। वह बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी, जबकि पति अलग कमरे में थे। देर रात अचानक खटर-पटर की आवाज आई।
इस पर वह और बेटी उठीं और दरवाजा खोलने लगीं, लेकिन वह बाहर से बंद था। इसके बाद उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तब पड़ोसी और रिश्तेदारों को फोन किया। पत्नी राखी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ घर में घुसकर पति की हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
प्रेमी धर्मेंद्र राठौर बोला- कई साल से चल रहा है अफेयर
DCP पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, मोहल्ले और परिवार वालों से पूछताछ में धर्मेंद्र और राखी के अवैध रिश्ते के बारे में पता चला। सर्विलांस पर नंबर चेक किया गया, तो धर्मेंद्र के मोबाइल नंबर की लोकेशन घटना वाली रात राखी के घर के आस-पास की मिली। शक होने पर मंगलवार को धर्मेंद्र राठौर (40) और उसके भाई अंकित राठौर को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर धर्मेंद्र ने राखी से प्रेम संबंध की बात कबूल की। उसने बताया कि राखी के साथ कई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है।
प्रेमी का कबूलनामा
धर्मेंद्र राठौर ने बताया- मैं राखी के भाई का साला हूं। मेरा उसके घर आना-जाना था। मैं अक्सर उसके घर जाता रहता था। इसी बीच मेरे और राखी के बीच रिश्ते बन गए। इससे मेरा राखी के घर आना-जाना बढ़ गया। इसके अलावा हम लोग बाहर भी मिलने लगे। किसी तरह यह बात शत्रुघ्न को पता चल गई। इस पर वह राखी और मेरे ऊपर निगरानी रखने लगा। वह अक्सर राखी को मारता-पीटता था। मुझे भी घर आने से मना करता था। राखी का भाई भी मेरा विरोध करता था। इसके बाद भी जब हमारा मिलना-जुलना कम नहीं हुआ, तो शत्रुघ्न दुकान कम जाने लगा। इससे हम दोनों मिल नहीं पाते थे। हम लोग शत्रुघ्न को अपने प्यार के बीच रोड़ा मानने लगे थे। इसी वजह से राखी और मैंने साथ मिलकर शत्रुघ्न को जान से मारने की प्लानिंग बनाई। तय हुआ कि गला दबाकर हत्या कर देंगे। लोगों को बता देंगे कि BP की दवा ज्यादा दवा खा ली थी। इससे हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गई। इसके बाद बिना पुलिस को बताए अंतिम संस्कार कर देंगे।
राखी ने रात में खोल दिया दरवाजा, मैं घर के अंदर आ गया
प्लानिंग के अनुसार, 30 दिसंबर की शाम से राखी पड़ोसियों के साथ गली में बैठकर आग तापने लगी। शत्रुघ्न के दुकान से घर आ जाने के बावजूद वह बाहर ही बैठी रही। रात करीब साढ़े 11 बजे वह अंदर गई। लेकिन, घर का मेन गेट खुला छोड़ दिया। इसके बाद बेटियों के साथ एक रूम में जाकर सो गई। इसके बाद मैं अपने भाई अंकित और दोस्त रंजीत के साथ रात करीब 1 बजे कार से ब्राइट करियर स्कूल पहुंचा। कार राखी के घर से कुछ दूर खड़ी कर दी। दरवाजा खुला होने की वजह से हम तीनों आराम से घर के अंदर चले गए।
गमछे से कसा गला, चीख से खुली बेटी की नींद
इसके बाद मैंने बेटियों के साथ सो रही राखी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। फिर दूसरे कमरे में सो रहे शत्रुघ्न के कमरे में पहुंचे और गमछे से उनका गला कस दिया। लेकिन, इसी दौरान शत्रुघ्न के चीखते ही बड़ी बेटी की आंख खुल गई। इसके बाद उसने रिश्तेदारों और पुलिस को खबर दे दी। इससे पहले कि हम लोग भाग पाते, पड़ोसी और रिश्तेदार उसके घर पहुंच गए। इस पर हम तीनों छत से कूदकर भाग निकले।
उत्तराखंड में कोहरा और पाला दुश्वारियां बढ़ा रहा, फिर होगी जमकर बर्फबारी
उत्तराखंड : कार ट्रक से टकराई, दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत