अल्मोड़ा: दमनात्मक कार्यवाहियों के खिलाफ जमकर गरजी उपपा
✍️ उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने दिया धरना, सभा में सरकार को घेरा
✍️ श्रमिकों पर गुंडा एक्ट जैसी कार्यवाहियों की पुरजोर खिलाफत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में आज धरना व सभा कर प्रदेश सरकार से श्रमिकों, अधिवक्ताओं व जनांदोलनों के नेताओं के खिलाफ गुंडा एक्ट जैसी कार्यवाही करने की पुरजोर खिलाफत की और इसे असहनीय बताते हुए सरकार से इस पर रोक लगाने की पुरजोर मांग की। धरने के बाद इन संगठनों ने मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन के जरिये ज्ञापन भेजा। जिसमें न्यायसंगत मांगों की पूर्ति करने तथा कानून का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों की जांच करने पर जोर दिया गया है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के आह्वान पर तमाम कार्यकर्ता व अन्य लोग पूर्वाह्न 11 बजे से गांधी पार्क में जुटे और उन्होंने धरना दिया। साथ ही सभा करते हुए नारेबाजी की। सभा को संबोधित करते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने सिडकुल क्षेत्र में उद्योगपतियों व पुलिस प्रशासन को श्रमिकों के दमन व उत्पीड़न की खुली छूट दी है। जहां पुलिस प्रशासन ने श्रम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए 6 श्रमिक नेताओं पर गुंडा एक्ट लगाने की कार्यवाही शुरू की है और इससे श्रमिकों व जनता में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि कमोवेश ऐसी ही स्थिति उत्तराखंड के तमाम क्षेत्रों में है, जहां भ्रष्टाचार, असमानता व अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे हैं।
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद लाल वर्मा ने कहा कि देहरादून में सैन्य धाम में भ्रष्टाचार का मामला उठाने वाले अधिवक्ता पर गुंडा एक्ट लगाकर जिला बदर करने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए। अन्य वक्ताओं ने आरोप लगाया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार देने की असफलताओं को छुपाने के लिए सरकार सांप्रदायिक, जातीय ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही है। सभा को भूमि बचाओ आंदोलन के बिशन सिंह बिष्ट, पाटिया के हेम पांडे, धौलादेवी क्षेत्र के बसंत खनी, राम सिंह, कौस्तुभानंद, उपपा की किरन आर्या, श्रीमती आनंदी वर्मा, उछास की भावना पांडे, चितई के प्रकाश चंद्र, मोहम्मद साकिब, सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट विनोद तिवारी, रमेश गुरुरानी ने भी संबोधित किया। धरना स्थल पर कई बार नारों की गूंज उठी। धरने का संचालन उपपा के महासचिव अमीनुर्रहमान ने किया।
धरने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा गया। धरने में एडवोकेट जीवन चंद्र, एड. पान सिंह, एड. भारती, एड. वंदना कोहली, गिरीश राम, चंपा सुयाल, धीरेंद्र मोहन पंत, देवेंद्र सिंह खनी, राजू गिरी, रिधिमा गिरी गोस्वामी, दीप चंद्र भट्ट, उछास के सक्षम पांडे, दीपांशु पांडे, राकेश बाराकोटी, प्रिया गोस्वामी, खुशी, हरीश आर्या, मोहम्मद वसीम, लक्ष्मण सिंह, भुवन राम, मनोज कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।