UKPSC Update : डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा-2023 पर अपडेट पढ़ें
02:01 PM Sep 20, 2023 IST | CNE DESK
UKPSC Update | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा-2023 को लेकर अपडेट जारी किया है। आयोग के मुताबिक डाटा एंट्री ऑपरेटर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा-2023 के अंतर्गत 26 जुलाई 2023 को प्रयोगात्मक परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन हेतु सूची निर्गत की गई थी, जिसके क्रम में 11 अगस्त 2023 को अभ्यर्थियों के लिए टंकण परीक्षा आयोजित करते हुए अभिलेख सत्यापन किया गया।
टंकण परीक्षा एवं अभिलेखों के सत्यापन के आधार पर विज्ञापित पदों के सापेक्ष अपेक्षित संख्या में अर्ह अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण अभिक्षमता (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा की प्रवीणता सूची से सूची प्रयोगात्मक परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन हेतु अनुपूरक सूची आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित की गई है। इनके कट ऑफ मार्क्स भी वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।
UKSSSC Recruitment : 1402 पदों पर होगी भर्ती, कैलेंडर जारी - Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |