EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

UPSC Civil Services Final Result 2021: देशभर में श्रुति शर्मा ने किया टॉप

04:16 PM May 30, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें प्रथम 03 पर लड़कियां बाजी मार ले गई हैं। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है, वहीं दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तृतिय गामिनी सिंगला हैं।

UPSC Civil Services Final Result 2021

बता दें कि Union Public Service Commission (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा फाइनल परीक्षा के नतीजे की घोषणा की है। परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जांच लें।

Advertisement

UPSC CSE 2021 Final Result : Direct Link to Download

विशेष बात तो यह है कि यूपीएससी में लड़कियों ने बाजी मार ली है। बता दें कि पहला स्थान श्रुति शर्मा ने हासिल किया है। वहीं द्विवतीय अंकिता अग्रवाल रही है। इसके बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है। चतुर्थ ऐश्वर्य वर्मा रहे। पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है। यक्ष चौधरी छठे नंबर पर हैं। आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा की आई है।

ज्ञात रहे कि UPSC की परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी ​शामिल होते हैं। सर्वोत्तम कठिन परीक्षाओं में से यह एक है। आयोग ने पांच अप्रैल से 26 मई के बीच में इंटरव्यू लिया था।

Advertisement

UPSC CIVIL SERVICES FINAL RESULT 2021, आप इस तरह करें चेक —

– सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

– अब आपको होमपेज पर यूपीएससी सिविल सर्विसेज रिजल्ट 2021- फाइनल रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा।

Advertisement

– यहां आपको सेलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स के नाम के साथ पीडीएफ फाइल दिखाई देगी।

– अब आप अपने नतीजे चेक कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख सकते हैं।

ऐसे बनते हैं आईएएस और आईएफएस —

यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इनमें 244 General, 73 EWS, 203 OBC, 105 SC and 60 ST Category
के उम्मीदवार हैं। उल्लेखनीय है कि Civil Services examinations are conducted every year by UPSC. थ्री स्टेज- Pre, Main and Interview के बाद परिणाम की घोषणा होती है। जो सफल होते हैं वे IAS, IFS आदि जैसे अधिकारी बनते हैं।

Direct Link to Download Click Now

स्टोरी – व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर

Tags :
aishwarya vermaaishwarya verma upscAnkita Agarwalankita agarwal iasankita agarwal upscCivil Services Exam resultsGamini Singlagamini singla upscishita rathi upscShruti Sharmashruti sharma ageshruti sharma biographyshruti sharma iasshruti sharma ias toppershruti sharma upscshruti sharma upsc 2021shruti sharma upsc 2022shruti sharma upsc ageshruti sharma upsc biographyshruti sharma upsc cse 2021shruti sharma upsc rankshruti sharma upsc stateshruti sharma upsc topper 2021UPSC declares 2021 Civil Services Exam resultsUPSC declares 2021 resultsupsc result 2021 shruti sharmaupsc result 2022 shruti sharmaupsc result shruti sharmaupsc topper 2022 shruti sharmaupsc topper shruti sharmaUPSC ने 2021 परिणाम घोषित किएUPSC ने 2021 सिविल सेवा परीक्षा परिणाम घोषित कियाutkarsh dwivediutkarsh dwivedi upscअंकिता अग्रवालअंकिता अग्रवाल आईएएसअंकिता अग्रवाल यूपीएससीइशिता राठी यूपीएससीउत्कर्ष द्विवेदीउत्कर्ष द्विवेदी यूपीएससीऐश्वर्या वर्माऐश्वर्या वर्मा यूपीएससीगामिनी सिंगलागामिनी सिंगला यूपीएससीयूपीएससी टॉपर 2022 श्रुति शर्मायूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मायूपीएससी परिणाम 2021 श्रुति शर्मायूपीएससी परिणाम 2022 श्रुति शर्मायूपीएससी परिणाम श्रुति शर्माश्रुति शर्माश्रुति शर्मा आईएएसश्रुति शर्मा आईएएस टॉपरश्रुति शर्मा उम्रश्रुति शर्मा जीवनीश्रुति शर्मा यूपीएससीश्रुति शर्मा यूपीएससी 2021श्रुति शर्मा यूपीएससी 2022श्रुति शर्मा यूपीएससी उम्रश्रुति शर्मा यूपीएससी जीवनीश्रुति शर्मा यूपीएससी टॉपर 2021श्रुति शर्मा यूपीएससी रैंकश्रुति शर्मा यूपीएससी सीएसई 2021श्रुति शर्मा यूपीएससी स्टेटसिविल सेवा परीक्षा परिणाम

Related News