For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

UPSSSC करेगा टेक्निकल असिस्टेंट के 3446 पदों पर भर्ती

03:46 PM Mar 05, 2024 IST | CNE DESK
upsssc करेगा टेक्निकल असिस्टेंट के 3446 पदों पर भर्ती

UPSSSC Technical Assistant Recruitment 2024 | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने तकनीकी सहायक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

1 मई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक यूपीएसएससी तकनीकी सहायक 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 1 मई से सक्रिय होगा और 31 मई, 2024 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। हालांकि शुल्क का भुगतान 6 जून तक किया जा सकेगा। भर्ती के जरिए 3446 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Advertisement

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - Click Now

भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 1 जून, 2024 तक 21 से 40 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। हालांकि, यूपीएसएसएससी आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन कर लें। क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। वहीं, अभ्यर्थियों को यह भी सलाह है कि वे आवेदन आखिरी तारीख में आवेदन से बचे। क्योंकि कई बार नेटवर्क या फिर वेबसाइट पर सर्च ज्यादा होने की वजह से कई अभ्यर्थी आवेदन पूरा नहीं कर पाते हैं। आदेवन करने के लिए सभी कैटेगरी से 25 रूपए शुल्क लिया जायेगा।

Advertisement


Advertisement
×