EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Udham Singh Nagar : सब्जी की दुकान में मिला नशे के कैप्सूल का जखीरा

10:42 AM Nov 22, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

Udham Singh Nagar | एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और थाना पुलिस ने नशीले 5760 कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस ने तीन लोगों को एनडीपीएस एक्ट में निरुद्ध करते हुए एक आरोपी को मोबाइल समेत गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 1500 रुपये ईनाम की घोषणा की है।

एएनटीएफ के प्रभारी एसआई राजेश पांडेय ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे वह कांस्टेबल संतोष रावत, विनोद खत्री और हरीश गोस्वामी के साथ मेट्रोपोलिस कॉलोनी में गश्त कर रहे थे। वहां उन्हें सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार और कांस्टेबल पंकज पोखरियाल मिले। इस दौरान डी ब्लाक के सामने फल-सब्जी की दुकान पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। वह दुकान पर पहुंचे तो कुछ लोग दुकान से हट गए जबकि एक किशोर दुकान के काउंटर से निकलकर भागने की कोशिश करने लगा।

Advertisement

टीम ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसकी जेब से एक मोबाइल बरामद हुआ। सख्ती करने पर उसने दुकान के पीछे दीवार के पास पेटी में नशे के कैप्सूल रखे होने की बात कही। टीम ने मौके से नशे के 5760 कैप्सूल बरामद किए। पूछताछ में उसने बताया कि रिश्ते के ताऊ डोरी लाल ने उसके पिता शंकर लाल को लालच देकर कैप्सूल रखने के लिए दिए थे। यहीं से वह प्रतिदिन दो से चार डब्बे अपने पहाड़गंज स्थित मेडिकल स्टोर में ले जाता था। इस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

Advertisement

Related News