Uttarakhand : गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, दर्दनाक हादसे में 6 की मौत
Uttarakhand Accident News | यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर नैनबाग तहसील क्षेत्र में एक ऑल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार (यूके07-9647) में सवार 6 लोग मंगलवार रात मोरी से देहरादून के लिए चले।
रात करीब 1 बजे दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर अगलाड पुल से 1 किलामीटर पहले कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में यमुना नदी के किनारे गिर गई। रात होने का घटना का पता नहीं चला। जब सुबह तक भी उक्त लोग अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद बुधवार की सुबह पुलिस टीम लापता कार की तलाश में जुटी। पुलिस ने मोबाइल फोन की ट्रेकिंग की, तो आखिरी लोकेशन दुर्घटनास्थल के पास की मिली। पुलिस और नैनबाग तहसील से राजस्व टीमें मौके पर पहुंचकर तलाश में जुटीं। दोपहर देहरादून से एसडीआरएफ भी बुला ली गई। इसके बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दोपहर बाद पुलिस को यमुना किनारे गहरी खाई में कार और शव बिखरे मिल गए। कार के परखच्चे उड़ चुके थे।
नैनबाग तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममंगाई ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है। कार में सवार लोग परिवार के एक बीमार सदस्य को लेकर उपचार के लिए देहरादून जा रहे थे। तहसीलदार ने बताया कि शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम पीएचसी नैनबाग भेजा गया है।
मृतकों की पहचान प्रताप पुत्र श्यामसुख (30 वर्ष), राजपाल पुत्र श्यामसुख (28 वर्ष), जसीला पत्नी राजपाल (25 वर्ष), वीरेंद्र पुत्र प्रेमलाल (28 वर्ष), विनोद पुत्र शेरिया (35 वर्ष) सभी निवासी मौताड़ ब्लॉक मोरी उत्तरकाशी और मुन्ना पुत्र रूपदास (38 वर्ष) ग्राम देवती ब्लॉक मोरी उत्तरकाशी के रूप में हुई है।