EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड : सेना भर्ती नवंबर में शुरू होगी, पढ़ें पूरी अपडेट

02:56 PM Oct 29, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

चंपावत | कुमाऊं मंडल के दो जिले चंपावत और पिथौरागढ़ के अभ्यर्थियों की बनबासा आर्मी एरिया में सेना भर्ती आयोजित की जाएगी। यह सेना भर्ती 01 से 06 नवंबर तक होगी।

Advertisement

अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क / एसकेटी, अग्निवीर ट्रेडमैन 10th और अग्निवीर ट्रेडमैन 8th की सेना भर्ती में शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थी रेली एडमिट कार्ड joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट से लॉगिन करके निकाल सकते हैं।

Advertisement

जानकारी देते हुए भर्ती केंद्र पिथौरागढ़ के निर्देशक कर्नल मेलगे राहुल एन ने बताया कि भर्ती में प्रतिदिन 1000-1500 अभियर्थी दौड़ में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पूरी भर्ती में कुल 4355 अभ्यर्थियों की दौड़ की जा रही है। सेना भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं की अंकतालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र, रिलेशन प्रमाण पत्र, गजट प्रमाण पत्र, राज्य/राष्ट्रीय खेल प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना होगा।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे ने उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, लेफ्टिनेंट कर्नल वीपी भट्ट (सेवा निवृत), एसडबल्यूबी, जेडएसडबल्यू को नोडल अधिकारी नामित करते हुए भर्ती स्थल का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने भर्ती के दौरान पेयजल के लिए वॉटर टैंकर की व्यवस्था, सफाई कर्मियों की व्यवस्था, एम्बुलेंस, बिजली और मेडिकल टीम को उपस्थित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisement

Related News