Uttarakhand : खाई में गिरी बोलेरो, एक ही गांव के दो लोगों की मौत
Uttarakhand News | पिथौरागढ़ में गुरुवार देर रात धारचूला-पिथौरागढ़ तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में गर्बाधार के पास एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर रात चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्ग पर गर्बाधार के पास एक बोलेरो वाहन संख्या यूके 05 सीए-3021 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर थाना पांगला पुलिस, राजस्व टीम, एसएसबी के साथ स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।
एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाई। वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। SDRF टीम ने दोनों व्यक्तियों के शवों को स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
एक ही गांव के दो लोगों की मौत
मृतकों की पहचान 36 वर्षीय प्रेमनाथ पुत्र नारायण दत्त और 53 वर्षीय पुष्कर सिंह शाही पुत्र रघु सिंह दोनों निवासी पांगला, पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। एक ही गांव के दो लोगों की दर्दनाक मौत से गांव में शोक की लहर है। घरों में कोहराम मचा हुआ है।