For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, दो की मौत

01:22 PM Dec 29, 2024 IST | Deepak Manral
उत्तराखंड   अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो  दो की मौत
उत्तराखंड : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, दो की मौत
Advertisement

तहसीलदार का बताया जा रहा वाहन

कोटद्वार। उत्तराखंड के पर्वतीय भू—भागों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीती देर रात सतपुली- दुधारखाल- रिखणीखाल मोटर मार्ग पर एक बोलेरो के खाई में गिर जाने से 2 की मौत हो गई। वाहन चालक गंभीर रूप से घायल है। हादसे का शिकार बना वाहन रिखणीखाल उपतहसील के तहसीलदार का है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात रिखणीखाल तहसील में तैनात चालक कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत खूनीबढ़ निवासी सतपाल उर्फ कोमल पुत्र दलवीर सिंह बोलेरो वाहन को लेकर दुधारखाल से कोटद्वार के लिए रवान हुआ था। वाहन में पीआरडी जवान मनवर सिंह पुत्र दिलबर सिंह निवासी डोबरिया तहसील रिखणीखाल और जसबीर सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी बगर तहसील रिखणीखाल उम्र 36 वर्ष भी सवार थे। जसवीर की रिखणीखाल में दुकान है। रिखणीखाल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे ग्राम सिरवाना के समीप के समीप अचानक वाहन गहरी खाई में जा गिरा।

चालक भी गंभीर रूप से घायल

मामले की सूचना पुलिस को सुबह करीब 07 बजे ग्रामीणों से मिली। रिखणीखाल थाना प्रभारी संतोष पैथवाल के अनुसार दुर्घटना में जसवीर और मनवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए कोटद्वार भेजा गया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का कारण ब्लाइंड मोड, संकरी सड़क और घना कोहरा हो सकता है।

Advertisement


Advertisement