EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Uttarakhand : सुहागरात पर दुल्हन ने कर दिया कांड, दूल्हे की पिटाई से परिजन के उड़े होश

02:29 PM Nov 26, 2023 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

Uttarakhand News | शादियों का सीजन शुरू हो चुका है देश प्रदेश से अजीबोगरीब मामले सुनने में आयेंगे। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सामने आया है।

यहां सुहागरात की सेज पर दुल्हन ने ऐसा कांड कर दिया कि घरवाले भी हैरान रह गए। देर रात दूल्हे की बचाओ-बचाओ की चीख-पुकार सुनकर परिजन भी दौड़कर कमरे में पहुंचे। दुल्हन ने दूल्हे की पिटाई कर दी। मामले में पुलिस को बुलाना पड़ा। पति ने पत्नी को मानसिक रूप से बीमार बताया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Advertisement

दरअसल, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर निवासी युवक का 22 नवंबर को खेमपुर थिथोला कोतवाली मंगलौर निवासी युवती से विवाह हुआ था। इसके बाद दंपति में सुहागरात की सेज पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच पत्नी ने पति की जमकर धुनाई कर दी। शोर शराबा होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद किसी तरह मामला शांत हो पाया।

मामला मायके और ससुराल पक्ष के लोगों तक भी पहुंचा जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। फिलहाल दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं। घर पर मामला नहीं निपटा तो दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि दंपति के दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास जारी है।

Advertisement

पति ने पत्नी को साथ रखने से किया इनकार

विवाह के दिन दंपति में मारपीट के बाद अब पति ने पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया है। पति का कहना है की पत्नी मानसिक बीमार है। जिसको लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था। इसके बाद पत्नी ने पिटाई की थी। पीड़ित का कहना है कि ससुराल पक्ष ने पत्नी की मानसिक बीमारी की बात छुपाई है।

पुलिस ने की विवाहिता से पूछताछ

पुलिस शिकायत के बाद दोनों पक्ष शनिवार सुबह गंगनहर कोतवाली पहुंचे। जहां महिला दरोगा ने विवाहिता से विवाद को लेकर बातचीत की। विवाहिता का कहना है कि बेड टच को लेकर दंपति में विवाद हुआ था। जिसके बाद पति ने कमरे से बाहर निकाल दिया था।

Advertisement

चार दिन से दोनों पक्षों में चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा

विवाह के बाद जब दंपति में झगड़ा हुआ है तब से दोनों पक्षों में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। बिरादरी और गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। मामला दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोग शांत करने की कवायद में लगे हैं। हालांकि फिलहाल दोनों पक्षों में चार दिन से घर और कोतवाली में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है।

पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाकर मामला निपटने की सलाह दी है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि यदि किसी भी पक्ष ने शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related News