EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड : पुलिस महकमे में अधिकारियों के बंपर तबादले

12:50 PM Jan 09, 2025 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

देहरादून | उत्तराखंड में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर बंपर तबादले किए गए हैं। हालांकि इसमें कई पुलिस अधिकारी हाल ही में इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक रैंक पर पदोन्नत हुए थे। ऐसे में पदोन्नत अधिकारियों को पहली तैनाती दिए जाने के साथ कुछ पुराने डीएसपी को भी नई जिम्मेदारियां दी गई है।

Advertisement

पुलिस मुख्यालय ने विभाग में पुलिस उपाधीक्षक पद पर कुछ बदलाव किए हैं। पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले ने जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ा यह आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षकों को रिक्त पद के सापेक्ष स्थानांतरित किया गया है। इसमें 18 पुलिस उपाधीक्षकों को नई तैनाती दी गई है।

Advertisement

हालांकि, काफी समय से तबादलों को लेकर चर्चा चल रही थी और इसके लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर से होमवर्क भी किया जा रहा था। लेकिन इस दौरान कई पुलिस अधिकारियों के पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रमोशन होने के बाद सभी का होमवर्क किए जाने का निर्णय लिया गया था और ऐसे में होमवर्क पूरा होने के बाद अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया गया है।

राज्य में पिछले दिनों पुलिस उपाधीक्षक पद पर 28 पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन किए गए थे। इसके बाद से ही इन अधिकारियों की पहली तैनाती का भी इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने अब इन सभी 28 पदोन्नत पुलिस अधिकारियों को पुलिस उपाधीक्षक के रूप में पहली तैनाती दे दी है। इन सभी को प्रदेश में विभिन्न जिलों में मौजूद रिक्त पदों पर तैनाती दी गई है।

Advertisement

इन अधिकारियों को तैनाती दिए जाने के साथ ही आगामी निकाय चुनाव को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने इस संदर्भ में प्रदेशभर में निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों को पारदर्शी चुनाव कराने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है।

Advertisement

Related News