EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला छह माह का सेवा विस्तार

06:06 PM Sep 28, 2024 IST | CNE DESK
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी
Advertisement

देहरादून | मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। उत्तराखंड सरकार ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2025 तक 6 महीने का सेवा विस्तार दिया है। 30 सितंबर को उनका छह महीने का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। सियासी हलकों से लेकर सत्ता गलियारों में रतूड़ी को फिर सेवा विस्तार देने की चर्चाएं पहले से ही थी।

Chief Secretary Radha Raturi ने आज राज्यपाल से भी मुलाकात की। राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यदि राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार नहीं मिलता, तो वरीयता पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्य के नए मुख्य सचिव हो सकते थे।

Advertisement

1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से दो माह पूर्व 31 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव बनीं थीं। दो महीने का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें प्रदेश सरकार ने छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया था। उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिलने पर वरिष्ठता सूची के हिसाब से अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन उनकी जगह मिलने की भी चर्चा थी, लेकिन सेवा विस्तार मिलने के बाद बर्द्धन सीएस की कुर्सी से अभी दूर हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
chief secretary of uttarakhandChief Secretary Radha RaturiChief Secretary Radha Raturi got extension in serviceChief Secretary Radha Raturi got six months extension in serviceRadha Raturiउत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ीमुख्य सचिव राधा रतूड़ीमुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला छह माह का सेवा विस्तार

Related News