EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Uttarakhand: अपने आंगन में अचानक देखकर CM Pushkar Singh Dhami ने उसे खुशी से कूदते हुए गले लगाया और सेल्फी ली

05:45 PM Mar 28, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami: CM Pushkar Singh Dhami का अपना अलग अंदाज है। वह जहां भी रहें, सुबह की सैर पर जाना नहीं भूलते। बुधवार सुबह भी वह सर्किट हाउस से सीधे गौलापार क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले।

अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्य वहां रुक गए। जैसे ही जीवन ने CM को अपने सामने देखा तो वह खुशी से उछल पड़े। बिना पूर्व सूचना के पहुंचे CM ने जीवन आर्य को गले लगाया और कोई औपचारिकता न करने को कहा। वह स्वयं आँगन में कुर्सी पर बैठ गया।

Advertisement

उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर बातचीत की. साथ ही उनसे सुझाव भी लिये. इसी बीच मोहल्ले के लोग भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने किसी को निराश नहीं किया. वह एक-एक कर सभी से मिले और उनका हालचाल पूछते रहे। इस दौरान उन्होंने किसी से सुझाव लिया तो किसी ने उन्हें योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी. कई लोग सेल्फी लेते रहे.

इसके बाद वह सर्किट हाउस लौट आए। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. दरअसल, CM Dhami आम लोगों से मिलने से मिले सुझावों को सरकारी योजनाओं में शामिल कर रहे हैं. ऐसा करना उनकी कार्य संस्कृति का हिस्सा बन गया है.

Advertisement

अब तक हुए चुनावों में लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक होगा

इस दौरान मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने कहा कि लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. पहली बार ऐसा चुनाव हो रहा है जिसमें कोई विपक्ष नजर नहीं आ रहा है. BJP सरकार सत्ता में आ रही है, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है।' मुकाबला सिर्फ यही है कि कौन सी सीट और कौन सा उम्मीदवार सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाला है.

बुधवार को मुख्यमंत्री Dhami रामनगर के ढिकुली तरंगी रिसॉर्ट पहुंचे थे. शाम को उन्होंने रिसॉर्ट में ही BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनावी मंत्र दिया. वह रात्रि विश्राम ढिकुली में ही रुके। कार्यकर्ताओं से कहा कि बलूनी को पौडी सीट से 50 हजार से अधिक वोटों से जिताएं। अब तक के चुनावों में यह चुनाव ऐतिहासिक बनेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री Modi ने जी-20 का आयोजन कर उत्तराखंड को भी पहचान दी है।

Advertisement

काशीपुर से धामपुर तक रेलवे लाइन भी स्वीकृत हो गई है। चारधाम यात्रा की तरह मानसखंड यात्रा भी मिलेगी। चुनाव खत्म होने के बाद वह देशभर के बड़े वेडिंग इवेंट संचालकों के साथ बैठक करने वाले हैं. नगर अध्यक्ष मदन जोशी के संचालन में विधायक दीवान सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, इंदर रावत, भगीरथ लाल चौधरी मौजूद रहे।

संवेदनशील है रामनगर, कार्यकर्ता ध्यान दें

CM Pushkar Singh Dhami ने कहा कि रामनगर थोड़ा संवेदनशील है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को इस बार विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि तीरथ सिंह रावत जितने वोटों से जीते हैं, उससे ज्यादा वोटों से बलूनी को जिताना है.

अब ज्वाइनिंग मानक आधार पर होगी

CM Pushkar Singh Dhami ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत की. कहा कि BJP के सामने कोई नहीं टिक रहा है। सबने देखा कि Congress में कोई टिकट लेने को तैयार नहीं था. Congress असमंजस की स्थिति में रही. Congress नेता चुनाव से खुद को दूर कर रहे हैं. अब तक दूसरे दलों से 13 हजार से ज्यादा लोग BJP में शामिल हो चुके हैं. अब हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने मानक तय कर दिए हैं, भविष्य में जो भी ज्वाइनिंग होगी वह मानकों के अनुरूप होगी।

Tags :
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

Related News