Uttarakhand : हाथी के हमले की एक और घटना, ग्रामीण को पटक पटककर मार डाला
Uttarakhand News | उत्तराखंड में हाथी का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। बीते दिन जौलीग्रांट में हाथी ने पति-पत्नी को मार डाला। वहीं, आज रुड़की के बुग्गावाला में भी हाथी ने गांव जा रहे एक ग्रामीण की जान ले ली। आस-पास के लोगों ने किसी तरह हाथी को भगाया और सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांव हरिपुरा टोंगिया निवासी 50 वर्षीय सोमपाल सिंह की पुत्रवधू बुग्गावाला के एक अस्पताल में भर्ती है। गुरुवार की सुबह सोमपाल पुत्रवधू को देखकर अस्पताल में पैदल घर जा रहे थे। जैसे ही वह बुग्गावाला और हरिपुर टोंगिया गांव के बीच नदी में पहुंचे तो एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया।
शोर सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह हाथी को मौके से भगाया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उत्तराखंड (दुःखद) : जंगल गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला
Advertisement
Video – देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर टोल प्लाजा के पास पहुंचा विशालकाय हाथी
Advertisement
उत्तराखंड में 11 जनवरी से करवट लेगा मौसम, बर्फबारी और बारिश के आसार