For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Uttarakhand को गर्मियों में बिजली की कटौती से राहत, तीन महीने के लिए 150 MW बिजली प्राप्त

12:04 PM Mar 21, 2024 IST | creativenewsexpress
uttarakhand को गर्मियों में बिजली की कटौती से राहत  तीन महीने के लिए 150 mw बिजली प्राप्त
Advertisement

Power Cut in Uttarakhand: गर्मी शुरू होते ही Uttarakhand को बढ़ते बिजली संकट से राहत मिल जाएगी. केंद्र सरकार ने राज्य को अगले तीन महीने यानी 1 अप्रैल से 30 जून 2024 तक 150 MW बिजली अतिरिक्त कोटा के रूप में आवंटित की है.

Advertisement

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने इस संबंध में केंद्र सरकार से अनुरोध किया था. अतिरिक्त कोटा मिलने से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति सुचारु बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Advertisement

बिजली का अतिरिक्त कोटा

इससे पहले केंद्र सरकार ने 19 सितंबर 2023 को अक्टूबर से मार्च 2024 तक की अवधि के लिए बिजली का अतिरिक्त कोटा दिया था. वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल माह की शुरुआत से ही राज्य को अतिरिक्त बिजली उपलब्ध करायी जा रही है.

राज्य सरकार को अपनी जलविद्युत परियोजनाओं से प्रतिदिन 10 से 11 मिलियन यूनिट बिजली मिल रही है। यह कुल दैनिक मांग 47 मिलियन यूनिट से काफी कम है।

Advertisement

गर्मी के चरम मौसम में यह मांग बढ़कर प्रतिदिन 50 से 55 मिलियन यूनिट तक पहुंच जाती है। इसीलिए राज्य को बिजली आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए केंद्र और विभिन्न राज्यों की दरों का दरवाजा खटखटाना पड़ता है।

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से गर्मियों के लिए बिजली का अतिरिक्त कोटा देने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री की यह पहल रंग लायी.

Advertisement

150 MW का यह विशिष्ट आवंटन गर्मियों के दौरान सामान्य बिजली आपूर्ति बनाए रखने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री Dhami ने बिजली के इस विशेष आवंटन के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है.

Tags :
Advertisement