For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड (दुःखद) : जंगल गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला

05:42 PM Jan 08, 2025 IST | CNE DESK
उत्तराखंड  दुःखद    जंगल गए पति पत्नी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला
सांकेतिक फोटो
Advertisement

Uttarakhand News | देहरादून के जौलीग्रांट में बुधवार को दर्दनाक घटना हो गई। अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल गए एक पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। सूचना पाकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह दोनों के शवों को जंगल किनारे मार्ग पर लाया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों के शवों को एंबुलेंस में रखकर हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी ले गई।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश पंवार (70) और उनकी पत्नी सुशील पंवार (65) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हाईकोर्ट बोला – महिला के फिगर पर कमेंट करना अपराध

उत्तराखंड में 11 जनवरी से करवट लेगा मौसम, बर्फबारी और बारिश के आसार

Advertisement



Advertisement