For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड: IAS राधा रतूड़ी ने 18वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

08:57 PM Jan 31, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड  ias राधा रतूड़ी ने 18वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला
Advertisement

देहरादून | 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड के 18वें मुख्य सचिव के रूप में आज बुधवार को सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मुख्य सचिव रतूड़ी को पदभार सौंपा।

इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि यह दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप उत्तराखण्ड को आगे ले जा रहे हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री धामी के मूल मंत्र सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि की दिशा में एक टीम के रूप में कार्य करते हुए देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में लगातार कार्य किया जाएगा।

उन्होंने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर आगे कहा, ''यूसीसी के लिए बनी एक्सपर्ट कमेटी 2 फरवरी को अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंपेगी। 3 फरवरी को रिपोर्ट कैबिनेट के सामने रखी जाएगी। 5 से 8 फरवरी तक राज्य विधानसभा का एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जहां UCC विधेयक पारित किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, अरविंद सिंह ह्यांकी, राधिका झा आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement


Advertisement
×