For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: टिकट टिकट टिकट, BJP प्रचार में और Congress व्यस्त फोन लगाने में

01:06 PM Mar 22, 2024 IST | creativenewsexpress
uttarakhand lok sabha elections 2024  टिकट टिकट टिकट  bjp प्रचार में और congress व्यस्त फोन लगाने में
Advertisement

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: Uttarakhand की सभी पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल होने के बाद BJP प्रचार में जुट गई है. जबकि मुख्य विपक्षी दल Congress ने अभी तक नैनीताल-ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में अपना चेहरा स्पष्ट नहीं किया है.

प्रदेश Congress के बड़े नेता मंथन और चर्चा के नाम पर दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. उधर, स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह से लेकर रात तक नेताओं को फोन कर पूछ रहे हैं कि किसे टिकट मिल रहा है और इसकी घोषणा कब होगी. वहीं, कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति के कारण चुनाव प्रचार में देरी होगी.

Advertisement

नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई थी

BJP ने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर मौजूदा सांसद अजय भट्ट पर फिर भरोसा जताया है। उनके नाम की घोषणा 2 मार्च को ही कर दी गई थी. इसके अलावा चुनाव आयोग ने चुनाव अधिसूचना जारी कर 20 मार्च से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. लेकिन दूसरी ओर Congress अभी तक यह साफ नहीं कर पाई है कि वह भट्ट के खिलाफ किसे मैदान में उतारेगी.

वहीं, दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के सामने कई दिनों से नामों पर मंथन चल रहा है. वहीं, गुरुवार रात को भी Congress ने पांच राज्यों में 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. उम्मीद थी कि इसमें नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार सीटों के नाम भी शामिल होंगे. लेकिन दिल्ली में बैठे नेताओं को फोन करने के बाद पता चला कि इंतजार जारी रहेगा.

फेसबुक पर पाल के पोस्टर के साथ बधाई संदेश

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर डॉ. महेंद्र पाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. लेकिन कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई. हालांकि, गुरुवार की देर शाम कई समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने फेसबुक पर पोस्टर भी जारी कर उन्हें उम्मीदवार बनने की बधाई दी.

Advertisement


Tags :
Advertisement
×