For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Uttarakhand: चुनाव परिणाम तक नई मतदाता नहीं बनेंगे, मतदान का इरादा पूरा नहीं होगा, जानें कारण

02:22 PM Mar 20, 2024 IST | creativenewsexpress
uttarakhand  चुनाव परिणाम तक नई मतदाता नहीं बनेंगे  मतदान का इरादा पूरा नहीं होगा  जानें कारण
Advertisement

Uttarakhand: अब चुनाव परिणाम आने तक किसी भी नए मतदाता का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। अब जो भी वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करेगा उसका वोट आचार संहिता खत्म होने के बाद ही मिलेगा।

Advertisement

अगर आप आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट बनवाना चाहते हैं तो आपकी यह चाहत पूरी नहीं होगी। लोकसभा चुनाव में वही लोग वोट डाल सकेंगे, जिन्होंने नामांकन की आखिरी तारीख से 10 दिन पहले वोट बनाने या वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए आवेदन किया हो और यह चुनाव कार्यालय के सॉफ्टवेयर में आ गया हो।

Advertisement

दरअसल, नियमों के मुताबिक, वोटर बनने का मौका नामांकन की आखिरी तारीख से 10 दिन पहले तक दिया जाता है. चूंकि राज्य में नामांकन की अंतिम तिथि 27 तारीख है, इसलिए यह मौका 17 मार्च तक ही उपलब्ध था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब जो भी नये मतदाता बनने के लिए आवेदन करेगा, उसकी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर में आगे नहीं बढ़ पायेगी.

उनका वोट 7 जून को आचार संहिता खत्म होने के बाद ही डाला जाएगा। हां, जिनके आवेदन पर 17 साल की उम्र से पहले कार्रवाई हो चुकी है, वे वोट देने के पात्र होंगे और इस लोकसभा चुनाव में वोट भी कर सकेंगे।

Advertisement

दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए फॉर्म 12-डी

राज्य में 79,965 दिव्यांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक उम्र के 65,177 मतदाताओं को उनके घर पर BLO द्वारा फॉर्म 12-डी उपलब्ध कराया जा रहा है. आप अपने BLO से भी संपर्क कर सकते हैं। यह फॉर्म भरकर BLO को ही देना होगा। इसके बाद चुनाव आयोग की टीम आपके घर पर ही वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी. घर से वोट करने वाले मतदाताओं की संख्या पांच अप्रैल को स्पष्ट हो जायेगी.

Advertisement

Tags :
Advertisement