For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand : 4400 पदों पर भर्ती होगी, 15 सितंबर को जारी होगा शेड्यूल

12:37 PM Sep 09, 2024 IST | CNE DESK
uttarakhand   4400 पदों पर भर्ती होगी  15 सितंबर को जारी होगा शेड्यूल
Advertisement

Uttarakhand Job | उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार 11 विभागों में रिक्त समूह "ग" के 4405 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) 15 सितंबर से कैलेंडर जारी करेगा है। जिसमें परीक्षा कराने से लेकर परिणाम का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद यह पहली बड़ी भर्ती है। जिसके लिए सरकार ने भी तैयारी तेज कर दी। इसके अलावा सरकार UKSSSC,UKPSC,चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के जरिए नौकरी दिलाने की प्रक्रिया में जुटी है।

Advertisement

UKSSSC ने की भर्ती की पूरी तैयारी

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि 11 विभागों से करीब 4405 रिक्त पदों पर भर्ती के अधियाचन स्वीकृत हुए हैं। आयोग ने इन रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती की तैयारी पूरी कर ली है। इसी माह 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। साथ ही परीक्षा तिथि से लेकर परिणाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष मर्तोलिया ने कहा कि आयोग द्वारा संपादित की जा चुकी भर्ती तय शेड्यूल से रिकॉर्ड समय में संपन्न हुई हैं। आयोग का प्रयास रहता कि परीक्षा से लेकर परिणाम समय पर जारी हो। आगे भी पारदर्शिता और समय सीमा पर रिक्त पदों की भर्ती कराई जाएगी।

सीएम ने कहा पारदर्शिता से होगी भर्ती

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य गठन के 23 सालों के भीतर युवाओं को समय पर रिकॉर्ड नौकरी मिली हैं। करीब 16 हजार युवाओं को अब तक नौकरी मिल चुकी हैं। खुद मेरे द्वारा युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। हमारी सरकार द्वारा राज्य में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून बनाने के बाद प्रतिभावान युवाओं को चार-चार नौकरी मिल रहीं हैं। पहले नकल माफियाओं द्वारा नौकरी का सौदा कर दिए जाने से एक ही परिवार के सदस्यों को चार-चार नौकरी मिलती थी। हमने संकल्प लिया कि उत्तराखंड के हितों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

युवाओं को इन पदों पर मिलेगी नौकरी

पुलिस आरक्षी 2000, वन आरक्षी 700, इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहायक राजस्व सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक 1200, वैयक्तिक सहायक 280, वैज्ञानिक सहायक 50, स्नातक स्तरीय 50, सहायक विकास अधिकारी 40, वाहन चालक 25, लाइब्रेरियन 10, प्राइमरी शिक्षक एसटी 15, आईटीआई विभिन्न ट्रेड 35 के पदों पर भर्ती होगी।

हल्द्वानी : थोड़ी ही देर की बारिश से देवखड़ी नाला उफान पर, कार फंसी

Advertisement


Advertisement
×