For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand : पांच जिलों में स्कूल बंद, सीएम ने की जिलाधिकारियों से बात

08:33 AM Jul 08, 2024 IST | CNE DESK
uttarakhand   पांच जिलों में स्कूल बंद  सीएम ने की जिलाधिकारियों से बात
Advertisement

Uttarakhand News | उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी-नाले, गधेरे उफान पर हैं। हल्द्वानी की गौला, रामनगर की कोसी और मैदानी भागों में गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर आ गई हैं।

आज सोमवार को बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में स्कूलों को बंद किया गया है। सभी जिलाधिकारियों ने स्कूलों में छुट्टी को लेकर आदेश जारी किये है।

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं मंडल में भारी बारिश के कारण उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों जिलों के जिलाधिकारियों से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने दोनों जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात करने और तेजी से राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया है।

आज भी मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

चमोली पुलिस के ताजा अपडेट के मुताबिक, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कोतवाली बद्रीनाथ क्षेत्रान्तर्गत घुडसिल के पास अवरुद्ध है, जिसे खुलवाने का कार्य जारी है। वहीं विष्णु प्रयाग से आगे बलदौडा पुल के पास अवरुद्ध बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु खुल गया है।

School News : तीन और जिलों में डीएम ने घोषित की स्कूलों में छुट्टी

हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में कल सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल

Advertisement


Advertisement
×