Uttarakhand : पांच जिलों में स्कूल बंद, सीएम ने की जिलाधिकारियों से बात
Uttarakhand News | उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी-नाले, गधेरे उफान पर हैं। हल्द्वानी की गौला, रामनगर की कोसी और मैदानी भागों में गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर आ गई हैं।
आज सोमवार को बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में स्कूलों को बंद किया गया है। सभी जिलाधिकारियों ने स्कूलों में छुट्टी को लेकर आदेश जारी किये है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं मंडल में भारी बारिश के कारण उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों जिलों के जिलाधिकारियों से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने दोनों जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात करने और तेजी से राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया है।
आज भी मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
चमोली पुलिस के ताजा अपडेट के मुताबिक, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कोतवाली बद्रीनाथ क्षेत्रान्तर्गत घुडसिल के पास अवरुद्ध है, जिसे खुलवाने का कार्य जारी है। वहीं विष्णु प्रयाग से आगे बलदौडा पुल के पास अवरुद्ध बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु खुल गया है।
School News : तीन और जिलों में डीएम ने घोषित की स्कूलों में छुट्टी
हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में कल सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल