EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड : IPS-PPS अधिकारियों के तबादले, अल्मोड़ा चंपावत के SSP-SP बदले

02:15 PM Jan 05, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

देहरादून | उत्तराखंड शासन ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए बड़े स्तर पर आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी किए है।

⏩ IPS सुखबीर सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना भेजा गया हैं।
⏩ अल्मोड़ा के SSP रामचंद्र राजगुरु को आईआरबी प्रथम रामनगर भेजा गया हैं।
⏩ IPS देवेंद्र पींचा को अल्मोड़ा जिले का नया SSP नियुक्त किया गया हैं।
⏩ IPS अजय गणपति को चंपावत जिले का नया SP नियुक्त किया गया हैं।
⏩ IPS कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाए गए हैं। उनकी तैनाती पुलिस मुख्यालय देहरादून में होगी।

Advertisement

⏩ राजधानी की एसपी सिटी रही सरिता डोभाल को पुलिस अधीक्षक रेलवे हरिद्वार भेजा गया।
⏩ प्रमोद कुमार को पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून बनाया गया हैं।
⏩ लोकजीत सिंह सीबीसीआईडी से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून के पद पर तैनाती मिली हैं।
⏩ पंकज गैरोला को एसपी क्राइम हरिद्वार के पद पर तैनाती मिली हैं।
⏩ मनोज कुमार ठाकुर को खंड अधिकारी सीबीसीआईडी देहरादून की जिम्मेदारी मिली हैं।

Advertisement

Related News