For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand : खाई में गिरा ट्रक; एक की मौत, दो घायल

01:33 PM May 24, 2024 IST | CNE DESK
uttarakhand   खाई में गिरा ट्रक  एक की मौत  दो घायल
Advertisement

Uttarakhand News | रुद्रप्रयाग में तिलवाड़ा मार्ग पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक तिलवाड़ा मार्ग पर लाटा बाबा गेस्ट हाउस के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि ट्रक (UK14 CA 5030) में तीन लोग सवार थे। जिनमे से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना रात 11 बजे के करीब की बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और रुद्रप्रयाग पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ और पुलिस ने संयुक्त रेस्क्यू कर खाई में गिरे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि ट्रक नियंत्रित होकर खाई में जा गिर गया। एसडीआरएफ ने बताया कि ट्रक में तीन लोग सवार थे। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। हादसे के तुरंत बाद नजदीकी अस्पताल में दोनों घायलों का उपचार चल रहा है।

Advertisement

हादसे में सूरज नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि विशाल निवासी पीपलकोटी और सुरेन्द्र निवासी नारायण बगड़ चमोली घायल हो गए।

Advertisement

Advertisement
×