Uttarakhand Weather Update : आज इन जिलों में बारिश के आसार
Uttarakhand Weather Update | रविवार को राज्य के देहरादून, मसूरी, नैनीताल, हल्द्वानी समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और शाम को मौसम सुहावना हो गया। आसपास के क्षेत्रों में तीन दिन से हल्की वर्षा के कई दौर हो चुके हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को अल्मोड़ा के भैंसियाछाना में 21 मिलीमीटर, मुक्तेश्वर में 15 मिलीमीटर, हल्द्वानी में 8, अल्मोड़ा में 6.5, देहरादून में 5.5, रिखणीखाल में 5, विकासनगर में 9, नैनीडांडा में 3.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से आमतौर पर बादल छाये रहने के आसार हैं। गरज-चमक के साथ देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही यूएसनगर में हल्की से मध्यम व हरिद्वार में हल्की बारिश के आसार हैं।