उत्तराखंड : 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
11:57 AM Sep 18, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
देहरादून | उत्तराखंड में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बार एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज 18 सितंबर को उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर की संभावना है। यहां के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद में हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है।