For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुःखद : उत्तराखंड का लाल देश की सीमा पर शहीद, मुख्‍यमंत्री ने किया शत-शत नमन

11:34 AM Jun 03, 2022 IST | CNE DESK
दुःखद   उत्तराखंड का लाल देश की सीमा पर शहीद  मुख्‍यमंत्री ने किया शत शत नमन
Advertisement

देहरादून। जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में गुरुवार को एक बम धमाके में उत्तराखंड का एक जवान शहीद हो गया। जबकि दो अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए। जम्मू में बलिदान हुए टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के पांडोली गांव निवासी प्रवीन सिंह के शहीद होने की सूचना आज शुक्रवार को उनके परिवार को मिली है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

देहरादून में रहता है प्रवीन का परिवार, एक छह साल का बेटा है

शहीद सैनिक 30 वर्षीय प्रवीन सिंह पुत्र प्रताप सिंह गुसाईं का छह साल का बेटा है। प्रवीन का परिवार देहरादून के बंजारावाला में रहता है। शहीद के पिता भी पूर्व फौजी हैं। प्रवीन पिछले महीने ही छुट्टी पर घर आए थे। शहीद प्रवीन का पार्थिव शरीर को आज शुक्रवार को सेना के जरिए शाम पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया जाएगा और कल शनिवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Advertisement

प्रवीन सिंह की उपचार के दौरान मौत

जानकारी के मुताबिक यह जवान आतंकियों की टोह लेने के लिए एक निजी वाहन में निकले थे। गांव सीडू से करीब एक किलोमीटर दूर हुए धमाके में वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन जवान बुरी तरह जख्मी हो गए। विस्फोट में गंभीर तौर पर घायल जवान प्रवीन सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह मूलत: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के पांडोली गांव के निवासी थे।

मुख्‍यमंत्री धामी ने व्यक्त की संवेदना

वहीं उत्तराखंड के जवान के बलिदान पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने संवेदना व्यक्त की हैं। उन्‍होंने जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में राष्ट्ररक्षा करते हुए टिहरी जनपद के पांडोली गांव के निवासी वीर जवान प्रवीन सिंह के बलिदानी होने पर उन्‍हें शत-शत नमन किया। कहा कि आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद।

चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी ने 57 हजार से अधिक मतों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Advertisement


Advertisement
×