Almora : कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स
कहा पॉजिटिव एटीट्यूड और स्कीलफुल माइंडसेट सबसे जरूरी शिक्षा संकाय के सामुदायिक कार्यशाला का निरीक्षण
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पॉजिटिव एटीट्यूड और स्कीलफुल माइंडसेट होना बहुत जरूरी है। क्रिएटिविटी, कलेक्टिव कोलोब्रेशन, कम्युनिकेशन एंड डिसिप्लिन जीवन में सफल बनाने के लिए आवश्यक है।
कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने वर्कशॉप में किया प्रतिभाग
शनिवार को कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने शिक्षा संकाय में चल रहीं वर्कशॉप में प्रतिभाग करते हुए यह बात कही। साथ ही सामुदायिक कार्यशाला में बीएड व एमएड प्रशिक्षुओं द्वारा की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय हरेक समस्या का निदान किया जाएगा, हर संकाय को डिजिटलाइज किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत डिजिटल बोर्ड ओवरहेड प्रोजेक्टर को स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने रचनात्मक गतिविधियों के साथ कौशल विकास शिक्षा से जोड़ने पर भी जोर दिया। उन्होंने बीएड व एमएड प्रशिक्षुओं से नई शिक्षा नीति का अवलोकन कर उसमें आने वाली चुनौतियों पर सुझाव देने की अपील की।
इस अवसर पर शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो. भीमा मनराल ने कुलपति प्रो. बिष्ट का स्वागत पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर किया। उन्होंने कहा कि कुलपति हमेशा से ही विवि की समस्याओं का निदान के लिए तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापक डॉ. रिजवाना सिद्दीकी की पुस्तक "मेरी सोच मेरे अल्फाज" का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में कुलपति के वैयक्तिक सहायक बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ नीलम, डॉ संगीता पवार, मनोज आर्या, सरोज जोशी, अंकित कश्यप, ललिता रावत समेत बीएड व एमएड प्रशिक्षु मौजूद रहे।