For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: विक्टोरिया और गरुड़ाबाज ने जीते अपने—अपने मैच

08:16 PM Sep 03, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  विक्टोरिया और गरुड़ाबाज ने जीते अपने—अपने मैच
Advertisement

✍️ विक्टोरिया प्रीमियर लीग के तीसरे रोज खेले गए दो मैच

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां चल रही विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में आज तीसरे रोज हुए क्रिकेट मैचों में विक्टोरिया और गरुड़ाबांज की टीमों ने अपने—अपने मैच जीते।

Advertisement

आज पहला मैच विक्टोरिया और गोल्डन बॉयज की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें विक्टोरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में 181 रन बनाए। विक्टोरिया की ओर से सर्वाधिक 55 रन विकास फर्टिल ने बनाए जबकि इसके जवाब में खेलते हुए गोल्डन बॉयज के खिलाड़ी सिर्फ 17 ओवर ही खेल पाए और उन्होंने पूरे विकेट खोकर 71 रन बनाए। विक्टोरिया की तरफ से चंदन लटवाल ने अपने 04 ओवर में 06 रन दिए और दो ओवर मैड इन डालकर 03 अहम विकेट झटके। इसके लिए चंदन लटवाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच गरुड़ाबाज और जीआर फाइटर की टीमों के बीच खेला गया। इसमें गरुड़ाबाज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 120 रन बनाए, जिसमें राजेश ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीआर फाइटर की टीम सिर्फ 113 रन ही बना पाई, जिसमें दोनों टीम की तरफ से कड़ा मुकाबला देखने को मिला। गरुड़ाबाज ने इस मैच को 7 रन से जीता। मैच के मैन ऑफ़ द मैच हर्ष गढ़िया बने। हर्ष ने अपने 04 ओवर में 25 रन देकर 04 विकेट झटके। स्कोरर की भूमिका में मयंक और अभय अधिकारी ने निभाई जबकि अंपायर की भूमिका सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी ने निभाई।

Advertisement


×