For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

VIDEO, अर्थी से लिपटा बंदर : इंसान की मौत पर अर्थी से लिपट खूब रोया बंदर

03:05 PM Oct 13, 2023 IST | CNE DESK
video  अर्थी से लिपटा बंदर   इंसान की मौत पर अर्थी से लिपट खूब रोया बंदर
अर्थी से लिपटा बंदर : इंसान की मौत पर अर्थी से लिपट खूब रोया बंदर, पूरी शव यात्रा में शामिल
Advertisement

CNE DESK/उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक 'अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी' देखने में आई है। जो कि एक इंसान और बंदर के बीच है। यहां एक बुजुर्ग इंसान की मौत पर एक बंदर की संवेदनाओं ने सबको हैरान कर दिया है। यह बंदर शव से लिपट रोता रहा और पूरे अंतिम संस्कार तक साथ रहा।

Advertisement
Advertisement

अजीब विडंबना है कि आज के दौर में जब इंसान ही इंसान का दर्द नहीं समझता, वहीं एक जानवर के भीतर इतनी भावनाएं होती हैं कि वह अंतिम क्षण तक अपनों का साथ नहीं छोड़ता। ऐसा ही एक दृश्य उत्तर प्रदेश के अमरोहा में देखने को मिला है।

Advertisement

अर्थी से लिपटा बंदर

कहा जाता है कि इंसान के बच्चे को कितने ही लाड—प्यार से पाल लो, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं कि वह आपका सगा हो जायेगा। इसके विपरीत सिर्फ दो वक्त की रोटी किसी जानवर के बच्चे को दे कर देखिए वह आजन्म साथ निभायेगा। मामला यहां अमरोहा का है। जहां एक बंदर को इंसान ने पाल लिया था। वह उसे दो वक्त की रोटी देते थे। जब वह मरे तो बंदर उनसे लिपट कर बहुत रोया। यह घटना देख हर कोई शोकाकुल के साथ हैरान भी है।

Advertisement

सिर्फ दो वक्त की रोटी में इ​तना प्रेम !

बता दें किअमरोहा जिले के कस्बा जोया के मोहल्ला जाटव कालोनी में एक अजीब घटना घटी। यहां रामकुंवर सिंह नाम के एक बुजुर्ग की गत दिनों मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रामकुंवर बीते दो माह से एक बंदर को रोज रोटी दे रहे थे। यह बंदर उनके घर रोज आता था और रामकुंवर के साथ बैठ जाया करता था।

मोक्ष धाम तक शव से लिपट गया साथ

मंगलवार की सुबह अचानक रामकुंवर का निधन हो गया। तभी वहां बंदर भी आ पहुंचा और सारा दिन उनकी अर्थी के पास बैठा रहा। परिजनों जब शव को तिगरी धाम ले जा रहे थे तो वह बुजुर्ग की अर्थी पर ही बैठ गया। मोक्ष धाम तक वह अर्थी से लिपट रोता रहा। अंतिम संस्कार होने तक चिता के पास ही रहा। जब लोग दाह संस्कार कर लौटे तो वह भी घर तक पहुंच गया।

Advertisement

घटना से हर कोई हैरान

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बंदर सुबह 10 बजे जब रोज की तरह पहुंचा तो बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद वह बंदर सीधा जाकर शव पर ही बैठ गया। बंदर का अघाद प्रेम देख हर कोई भाव—विभोर हो गया। किसी ने बंदर को अलग नहीं किया।

VIDEO, अर्थी से लिपटा बंदर

Tags :
Advertisement