Viral : व्हीलचेयर पर बैठ विकलांग ने 117 मीटर की ऊंचाई से की बंजी जंपिंग
CNE DESK/इन दिनों शोसल मीडिया में एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि व्हीलचेयर पर बैठकर एक पैरालाइज्ड शख्स बेहद ऊंचाई से बंजी जंपिंग कर रहा है। युवक के इस हौंसले की जहां अधिकांश लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं बहुत से लोग इसे खतरनाक बता ऐसा नहीं करने की अपील भी कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम में शेयर किया गया है वीडियो
कहा जाता है कि अगर इंसान के दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना है तो कोई भी परिस्थिति उसका रास्ता नहीं रोक सकती। ऐसा ही कुछ कर दिखलाया है एक विकलांग शख्स ने। बता दें कि वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @himalayanbungy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस अकाउंट से ऐसे ही खतरनाक स्टंट वाले वीडियोज़ पोस्ट किए जाते हैं। इस वायरल वीडियो में व्हीलचेयर पर बैठकर एक पैरालाइज्ड शख्स ऋषिकेश शिवपुरी में 117 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंपिंग करता दिख रहा है। इसे लेकर कुछ लोगों द्वारा चिंता जताए जाने पर शख्स ने कहा, "मैं खुश हूं.मझे बंजी जंपिंग करना काफी पसंद आया और जब भी मौका मिलेगा मैं इसे दोबारा करूंगा।"
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "हमें भारत की एकमात्र बंजी कंपनी होने पर गर्व है जो असंभव को संभव बनाती है! व्हीलचेयर पर बैठे एक लकवाग्रस्त योद्धा ने 117 मीटर की भारत की सबसे ऊंची बंजी जंप फतह की, जिससे एक सपना हकीकत में बदल गया।" वीडियो को अब तक डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब साढ़े 23 लाख लोगों ने लाइक किया है। जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। बहुत से लोग ऐसे वीडियो शेयर नहीं करने की भी अपील कर रहे हैं। उनका कहन है कि ऐसा करना खतरनाक है। इससे अन्य विकलांग भी ऐसे करतब करने का प्रयास करेंगे, जो जानलेवा भी हो सकता है।