EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: दृष्टि दिव्यांगों ने गीत—संगीत विधा में दिखाया अपना हुनर

08:14 PM Jan 04, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ दिव्यांगों के मसीहा लुई ब्रेल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
✍️ दृष्टिहीन संघ के प्रयास सराहनीय: विधायक मनोज तिवारी
✍️ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ सम्मान

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की अल्मोड़ा इकाई के बैनर तले आज यहां एलआर साह रोड स्थित शिवालिक होटल सभागार में दिव्यांगों के मसीहा विश्व प्रसिद्ध लुई ब्रेल का 217वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर दृष्टि दिव्यांगों ने गीत—संगीत विधा में अपना हुनर दिखाया और सभी सोचने पर मजबूर कर​ दिया। इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों व भाषण प्रतियोगिता में अव्वल छात्र—छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए सहयोग राशि प्रदान की। (आगे पढ़िये...)

Advertisement

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी, ​विशिष्ट अतिथि स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योत्सना डेनियल, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी व अल्मोड़ा अर्बन बैंक के महानिदेशक पीसी तिवारी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की अल्मोड़ा इकाई के अथक प्रयासों की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि संघ से जुड़े मेहनतकश लोगों ने दूरदृष्टि रखते हुए दृष्टि दिव्यांगों के उत्थान के लिए कार्य किये हैं, जो बड़ी समाजसेवा है। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि आज इन दिव्यांगों की प्रतिभा निखरी है और उन्हें बड़ा मंच मिल सका है। इस मौके पर संघ के सक्रिय पदाधिकारी चंद्रमणि भट्ट ने दृष्टि दिव्यांगों के हित में 13 सूत्रीय मांगपत्र पढ़कर उचित कार्यवाही के लिए मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी को सौंपा। संघ के अध्यक्ष ने संस्था द्वारा दृष्टि दिव्यांगों के हित में संचालित कार्यक्रमों एवं संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। जिसमें मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की छात्राओं अवनि बिष्ट, गीतिका तिवारी, अनु कुमारी, माही बिरौड़िया ने गणेश वंदना तथा दिव्यांग नेहा आगरी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। (आगे पढ़िये...)
दिव्यांगों ने दिखाया हुनर

Advertisement

इस मौके पर दिव्यांगजनों ने विविध प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए और अपने हुनर से यह साबित किया कि वे भी विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने प्रमुख रुप से गायन के साथ ही हारमोनियम व तबला वादन कर सभी को चकित किया। इन कार्यक्रमों में नेहा आगरी, स्वाति तिवारी, हेमा डालाकोटी, श्याम सुंदर, सौरभ आगरी आदि ने अपने हुनर से सभी ध्यान आकर्षित किया। इस बीच दिवान सिंह ने हुड़के की थाप के साथ छपेली प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक डॉ. बीएस राणा तथा संचालन विद्यालय के संचालक कमल कुमार बिष्ट एवं पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जेसी दुर्गापाल ने संयुक्त रूप से किया। (आगे पढ़िये...)
पुरस्कार व सम्मान की भरमार

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि प्रकाश जोशी एवं पीसी तिवारी ने 10 हजार रुपये तथा विशिष्ट अतिथि ज्योत्सना डेनियल ने 05 हजार रुपये की सहयोग राशि संघ को प्रदान की। संघ के पदाधिकारियों ने उनका आभार जताया। हाल में लुई ब्रेल पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनमें क्रमश: प्रियांशी जोशी, मान्यता तिवारी, हर्षित रावत, दक्ष सिंह मेहरा व प्रतीक बिष्ट शामिल रहे। इनके अलावा अवनि, यश नेगी व आयुषी को विशेष रुप से पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलवा प्रीति कनवाल व पूजा मेहता को प्राथमिक स्कूल में नियुक्ति सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को कंबल के साथ ही हुनर के मुताबिक तबला व हारमोनियम तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्र—छात्राओं को नगर के डुबकिया निवासी मनोज बिष्ट ने अपने पिता स्व. जय सिंह की स्मृति में प्रदान किए। वहीं प्लस फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से मनोज सनवाल और बीएस मनकोटी ने श्रेष्ठ बच्चों को सील्ड प्रदान किये।
सभी संघ की ओर से आभार व्यक्त किया गया। (आगे पढ़िये...)
कार्यक्रम में खास उपस्थिति

कार्यक्रम में डॉ. जेसी दुर्गापाल, रेडक्रास के चेयरमैन मनोज सनवाल, जीआईसी हवालबाग के प्रधानाचार्य डा. कपिल नयाल, दयाकृष्ण कांडपाल, अर्बन बैंक के महानिदेशक पीसी तिवारी, एमसी कांडपाल, बसंत कुमार, प्रमोद तिवारी, शोभा, बसन्त कुमार, सहायक प्रबन्धक पीसी जोशी, जीवन किरोला, वसुधा पंत, शंकर दत्त भट्ट, मनोज सनवाल, आनन्द सिंह बगड्वाल‌, डीडी तिवारी, स्वाति तिवारी, हेमा डालाकोटी, रेशमा परवीन, सुनयना मेहरा, आनन्दी वर्मा, प्रमोद तिवारी, त्रिलोक सिंह कालाकोटी, पुष्पा कैड़ा, देवेंद्र फर्तयाल, जमशेद सिंह चौहान, एमसी अधिकारी सहित बड़ी तादाद में दिव्यांगजन एवं अन्य लोग शामिल रहे।

Related News