रानीखेत : विवेकानंद विद्या मंदिर की छात्रा अंजू बिष्ट ने किया नाम रोशन
📌 98 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में आठवां स्थान
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
यहां रानीखेत में विवेकानंद विद्या मंदिर उ०मा० विद्यालय में अध्यनरत हाईस्कूल की छात्रा ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक पाकर कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार गदगद है।
उत्तराखंड बोर्ड में विवेकानंद विद्या मंदिर ने हर वर्ष की तरह इस बार भी उपलब्धि हासिल की। दसवीं की छात्रा अंजू बिष्ट ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 98 प्रतिशत अंक अर्जित करके प्रदेश में आठवां स्थान पाकर गौरव प्राप्त किया।
माता—पिता प्रधानाचार्य को दिया सफलता का श्रेय
पूछे गए सवाल पर अंजू बिष्ट ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश बिष्ट को दी। बता दें कि अंजू बिष्ट के पिता भूपाल सिंह बिष्ट सामान्यतः ट्रांसपोर्ट का कार्य करते हैं। इस सफलता की खुशी पर अंजू के माता पिता तथा प्रधानाचार्य बिष्ट ने अंजू को मिठाई खिलाकर शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया।
यह भी उल्लेखनीय है कि विद्या मंदिर के 36 विधार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी और सभी उत्तीण हुए। जिसमे 31 विधार्थी प्रथम स्थान पर और 5 विधार्थी दूसरे तथा 19 विशेष योग्यता में रहे। अंत में प्रधानाचार्य बिष्ट ने सभी उत्तीण बच्चों के माता—पिता को शुभकामना दी और विधार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की।