अल्मोड़ा/बागेश्वर: विविध गतिविधियों के जरिये दी जा रही मतदान की प्रेरणा
✍🏽 स्वीप टीमों का मतदाता जागरूकता अभियान जारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दोनों जनपदों में स्वीप टीमों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों जारी हैं। अलग—अलग कार्यक्रमों के जरिये मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का प्रयास चल रहा हैं। साथ ही मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई जा रही है।
अल्मोड़ा: जनपद अंतर्गत नगरपालिका चिलियानौला की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। वहीं मतदान का महत्व बताकर मतदान करने पर बल दिया। स्कूलों में भी बच्चों में मतदान के प्रति जागरूकता की जा रही है, ताकि बच्चे अपने अभिभावकों तक संदेश पहुंचा सकें। स्कूलों में आज पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जागरूकता बढ़ाई गई। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान का महत्व बताया गया तथा लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
गरुड़: बागेश्वर जनपद अंतर्गत स्वीप टीम ने गरुड़ क्षेत्र के बूथ बंतोली व कफलढुंगा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई। टीम प्रभारी बृजेंद्र पांडे ने बताया कि इन क्षेत्रों में कम मतदान का कारण रोजगार व शिक्षा के लिए लोगों का पलायन है। जिस कारण लोग मतदान के दिन उपस्थित नहीं हो पाते हैं। साथ ही कुछ लोगों ने बताया कि मतदान के दिन आवागमन की सुविधा न होने से काफी लोग वोटन हीं डाल पाते हैं। जिनके पास आने-जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था नहीं होती है, मतदान नहीं कर पाते हैं। टीम ने गांव में जाकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सभी को आमंत्रित किया और सभी लोगों से इस लोकतंत्र के त्यौहार में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की। टीम के सदस्यों ने आपका मतदान, लोकतंत्र में ला सकता है जान के साथ जागरूकता रैली भी निकाली। इस बृजेंद्र पांडे, मनोज पंत, अनिल पांडे आदि उपस्थित थे।