जिले में अल्मोड़ा व द्वाराहाट से प्रस्थान करेंगी मतदान पार्टियां
✍️ लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, कुछ परिसर/भवन अधिग्रहीत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में तय कर दिया गया है कि द्वाराहाट, सल्ट व रानीखेत विधानसभाओं की मतदान पार्टियां इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट से तथा अल्मोड़ा, जागेश्वर व सोमेश्वर विधानसभाओं की मतदान पार्टियां जीआईसी अल्मोड़ा से प्रस्थान करेंगी। इसके अलावा चुनावी कार्य के लिए कुछ भवन/परिसर अधिग्रहीत कर लिये गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन—2024 के सम्पादनार्थ जिले के द्वाराहाट, सल्ट व रानीखेत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान पार्टियां स्व. विपिन चन्द्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट और सोमेश्वर (अ.जा.), अल्मोड़ा एवं जागेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान पार्टियां अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज, अल्मोड़ा से प्रस्थान करेंगी। उन्होंने बताया कि कार्मिकों का प्रशिक्षण एवं ईवीएम/वीवीपैट स्ट्रॉग रूम तथा ईवीएम/वीवीपैट (कैडिडेट सैटिंग) के लिए स्व. विपिन चन्द्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा, एसएसजे परिसर ओडिटोरियम अल्मोड़ा एवं उदयशंकर नाट्य अकादमी अल्मोड़ा को निर्वाचन कार्य के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 160 से 165 तक की सुसंगत धाराओं के अधीन निर्वाचन समाप्ति तक अधिग्रहीत किया गया है। उन्होंने सम्बन्धित विभागाध्यक्षों एवं कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने से सम्बन्धित भवन/परिसर को निर्वाचन कार्य के लिए यथासमय आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।