बागेश्वर: 15 सालों से इंतजार, 04 बार सर्वे, सड़क का पता नहीं
✍️ बेहद गुस्से में हैं बांसतोली ग्रामीण, अब दी उग्र आंदोलन की धमकी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ढप्टी से बांसतोली सड़क का गड़वा सिरमोली सड़क पर मिलान नहीं होने से ग्रामीण बेहद गुस्से में चल रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि पुरानी सर्वे के अनुसार ही सड़क काटी जाए। ऐसा नहीं होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इसी मामले को लेकर गत दिवस बांसतोली की ग्राम प्रधान ममता देवी के नेतृत्व ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे और उन्होंने डीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि बीते 15 वर्ष से वह सड़क का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें डेढ़ किमी पैदल चलना पड़ रहा है। प्रसूता, बीमार को सड़क तक डोली से ला रहे हैं। पुरानी सर्वे के अनुसार डेड़ किमी में सड़क गांव पहुंच रही है, लेकिन विभाग लगातार सर्वे ही करते रह गया है। चार बार सर्वे के बाद भी सड़क नहीं काटी गई है।