अल्मोड़ा : शासकीय विद्यालयों में नए बच्चों का जोरदार स्वागत, प्रवेशोत्सव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र के समस्त राजकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। राजकीय जूनियर हाईस्कूल एनटीडी व प्राथमिक विद्यालय एनटीडी में डायट प्रवक्ता दीपा जलाल ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
श्रीमती जलाल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का प्रवेश शासकीय विद्यालयों में कराया जाना चाहिए। इस मौके पर नए आए छात्रों को किताब, पेंसिल, रबर, पेन, कटर आदि वितरित किये गये।
प्रधानाध्यापक दीपक वर्मा ने बताया कि राजकीय विद्यालय में निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, गणवेश, जूते, बैग आदि के अलावा स्वास्थ्य वर्धक आहार भी दिया जा रहा है। प्रत्येक सोमवार को दूध, अंडा, केला, बिस्कुट आदि दिया जायेगा। सप्ताह में दो दिन दूध एवं रामी पाउडर दिया जायेगा। प्रत्येक विद्यालय में कम्प्यूटर आदि की पढ़ाई भी कराई जाती है।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय गोपालधारा, जूनियर हाईस्कूल गोपालधारा, प्राथमिक विद्यालय पंचधारा, प्राथमिक विद्यालय राजपुरा, बालिका इंटर कॉलेज एनटीडी में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर प्रवक्ता दीपा जलाल, बलवंत मेहता, माया बिष्ट, ललित जोशी, कमला लटवाल सहित समस्त अभिभावक मौजूद रहे।