अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग में वॉरियर्स और शिव शक्ति की टीमें जींती
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के तहत आज नौवें रोज भी दो क्रिकेट मैच खेले गए। पहला मैच शिव शक्ति की टीम ने जीता, जबकि दूसरे मैच में अल्मोड़ा वॉरियर्स की टीम को विजय श्री मिली।
पहला मैच गोल्डन बॉयस व शिव शक्ति के बीच खेला गया। टॉस जीतकर शिव शक्ति ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन बॉयस 19.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। शिव शक्ति ने 14 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ़ द मैच शिव शक्ति के कमल बिष्ट रहे। जिन्होंने 4 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट लिए।
दूसरा मैच अल्मोड़ा क्रिकेटर्स और अल्मोड़ा वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा क्रिकेटर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 157 रन बनायें। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा वॉरियर्स टीम ने 18 ओवरों में 4 विकेट खोकर 158 रन बना मैच जीता। ये मैच अल्मोड़ा वॉरियर्स ने 6 विकेटों से जीता। मैन ऑफ द मैच अल्मोड़ा वॉरियर्स के चिराग देउपा रहे। जिन्होंने 21 गेन्दों में 39 रन व 4 ओवरों में 29 रन खर्च कर 3 विकेट लिये। पहले मैच के मुख्य अतिथि किशन लाल टम्टा और दूसरे मैच के मुख्य अतिथि अनिल टम्टा द्वारा खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की। सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी ने अंपायर, मयंक फ़र्तियाल और अभय अधिकारी ने स्कोरर जबकि अनिल ने उद्घोषक की भूमिका निभाई।