For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी में एकाएक बदला मौसम का मिजाज, बारिश शुरू

08:55 AM Feb 27, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी में एकाएक बदला मौसम का मिजाज  बारिश शुरू
फाइल फोटो
Advertisement

Haldwani News | हल्द्वानी में बीते दिन से ही सर्द भरी हवाएं चल रही और बादल छाए हुए है, वहीं मंगलवार सुबह मौसम का मिजाज एकाएक बदला और बारिश शुरू हो गई जिससे की ठंड में इजाफा देखा जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से निकल रही चटक धूप को देखते हुए अधिकतर लोगों ने अपने गर्म कपड़े पैक करके रख दिए थे जहां एक बार फिर वापस ठंड को देखते हुए लोग गर्म कपड़े निकालने को मजबूर हुए हैं।

वहीं पर्वतीय जिलों में आज मंगलवार को भी हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में बिजली चमकने और गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं। जबकि, इन जिलों के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।

Advertisement


Advertisement