बागेश्वर: पेट्रोल समाप्त का बोर्ड लगा, तो वाहन चालकों की फजीहत
✍🏻 एक तरफ शादियों का सीजन, ऐसे में बढ़ चली मुश्किलें
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर स्थित पंप में आज पेट्रोल समाप्त होने से वाहन चालक परेशानी में रहे। उन्होंने व्यवस्थाएं सुचारू करने की मांग उठाई और कहा कि शादी-विवाह का सीजन है। ऐसे में ईंधन समाप्त का बोर्ड चस्पा करना उचित नहीं है।
मंगलवार को बाजार स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल समाप्त को बोर्ड लग गया। जिससे दुपहिया से लेकर कार आदि वाहनों की पंप पर लंबी कतार लग गई। जिससे जाम की स्थिति भी पैदा हुई। सुबह पेट्रोल खत्म होने से सुदूवर्ती क्षेत्रों को जाने वाले निजी वाहन चालक सबसे परेशान रहे। चालक पूरन सिंह ने कहा कि उन्हें शादी में जाना है। उनके साथ परिवार के लोग भी हैं। वह 10 बजे तक पेट्रोल के लिए रुके हैं। अब उन्हें दूसरे पंप का रुख करना पड़ रहा है। शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। शहर स्थित पंप पर लोड भी है। लेकिन व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने की जरूरत है। हालांकि पंप आपरेटर ने बताया कि ईंधन की आपूर्ति करने वाला वाहन रास्ते में खराब हो गया था। जिसके कारण स्थिति बिगड़ी है। उधर, जिला पूर्ति अधिकारी मनोन कुमार बर्मन ने बताया कि शहर में छह हजार लीटर पेट्रोल तथा छह हजार लीटर की आपूर्ति की जा रही है। वाहन चालकों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।