बागेश्वर: जब प्रदर्शन किया, तब पहुंचा पानी का टैंकर
✍️ मंडलसेरा क्षेत्र लंबे समय से झेल रहा पेयजल संकट
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: मंडलसेरा क्षेत्र लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को जल संस्थान में प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपकर जल्द पानी की आपूर्ति की मांग की। अधिकारियों अधिक संकट वाले क्षेत्र में टैंकरों से पानी भिजवाने का भरोसा दिया। बुधवार की सुबह से ही यहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति हो रही है। लोग सुबह से ही टैंकरों से पानी भर रहे हैं। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
मालूम हो कि मंडलसेरा के पानी का एक नौला सूख गया है। अन्य स्रोतों में भी पानी कम हो गया है। यहां के लिए बन रही योजना अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इस कारण यहां तीन महीने से पानी का संकट बना हुआ है। बानरी व भुल्यूड़ा तोक में अधिक समस्या बनी है। कई बार क्षेत्र के लोग प्रदर्शन भी कर चुके है, लेकिन उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। मंगलवार को एक बार फिर क्षेत्र के लोग जल संस्थान में पहुंचे। यहां ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की थी। समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। किशन विश्वकर्मा ने बताया कि क्षेत्र के लोग पानी के लिए परेशान हैं। हैंडपंपों में सुबह से लाइन लग रही है। बुधवार को जल संस्थान से सुबह ही पानी का टैंकर भेज दिया। इसके बाद लोगों ने पानी भरा और राहत की सांस ली। उन्होंने विभाग से रोजाना पानी का टैंकर नियमित भेजने की मांग की है।