EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

आधार अपडेट के लिए पूरा दिन बर्बाद ! गांव—गांव में लगायें नि:शुल्क कैंप

02:06 PM Dec 13, 2023 IST | CNE DESK
आधार अपडेट के लिए पूरा दिन बर्बाद
Advertisement

पनुवानौला/अल्मोड़ा। आधार अपडेट कराने के लिए कुछ गिने—चुने बैंकों में संबंधित संस्थाओं को अधिकृत किए जाने के चलते दूरस्त ग्रामीण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एकमात्र आधार अपडेट के लिए लोगों को शहर आना पड़ता है।​ जिसमें उनके समय और धन की बरबादी होती है। राज्य आंदोलनकारी संगठन ने शासन से इसके लिए प्रत्येक ग्राम में नि:शुल्क कैंप लगाये जाने की मांग की है।

Advertisement

राज्य आंदोलनकारी संगठन ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कर आधार अपडेट कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क कैम्प लगाने की मांग की। पत्र में कहा गया है कि सरकार ने आधार अपडेट कराने के लिए कुछ गिने-चुने बैंकों में संबंधित संस्थाओं को ही अधीकृत किया है, जो अधिकतर शहरों में ही हैं।

Advertisement

दूर—दराज से काम छोड़ आने की मजबूरी

दूर—दराज के ग्रामीण अपनी ध्याड़ी मजदूरी छोड़कर कर शहर में आते हैं। इन संस्थानों में दिनभर लाइनों में लगते हैं और कभी नेटवर्क की समस्या, भीड़ के बढ़ जाने, संस्थाओं द्वारा सीमित संख्या में अपडेट करने के चलते से बिना काम हुए वापस जाने को मजबूर हो जाते हैं।

अलग—अलग शुल्क वसूली का आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि आधार अपडेट कराने के लिए अलग-अलग संस्थाएं अलग अलग मनमाना शुल्क भी ले रही हैं। जिससे आम जनता को परेशानी होने के साथ-साथ उनका काफी समय तथा धन भी बरबाद हो रहा है। इसलिए आधार अपडेट कराने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में फ्री कैम्प लगाने के साथ साथ अपडेट कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाने के निर्देश संबंधित विभाग को देने की मांग पत्र में की गयी है। पत्र में ब्रह्मानंद डालाकोटी, जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला, गोपाल सिंह बनौला आदि के हस्ताक्षर हैं।

Advertisement

आधार अपडेट

Advertisement
Tags :
Aadhaar card updateAadhaar update campfree camporganize camps in rural areasstate agitation organizationआधार अपडेट कैंपआधार अपडेट कैंप नि:शुल्क शिविरआधार कार्ड अपडेटग्रामीण क्षेत्रों में लगायें कैंपराज्य आंदोलनकारी संगठन

Related News