EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

कांग्रेस ने अडानी-अंबानी को गा​ली देना क्यों बंद कर दिया, PM ने पूछा सवाल

12:00 PM May 08, 2024 IST | CNE DESK
कांग्रेस ने अडानी-अंबानी को गा​ली देना क्यों बंद कर दिया, PM ने पूछा सवाल
Advertisement

✒️ पांच साल तक गाली दी और रातोंरात बंद कैसे हो गई !

CNE DESK/जो कांग्रेस कभी दिन—रात अडानी—अंबानी को गाली देती थी। बात—बात पर उनका जिक्र करती थी। अचानक चुनाव के दौर में कांग्रेस के मंचों पर इन उद्योपतियों को लेकर चुप्पी क्यों सध गई है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सवाल पूछा कि कांग्रेस ने अचानक अडानी-अंबानी का नाम लेना बंद क्यों कर दिया?

Advertisement

पीएम के ही शब्दों में,'आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे। जबसे उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तबसे उन्होंने एक नई माला जपनी शुरू कर दी। पांच साल से एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति। फिर धीरे-धीरे कहने लगे। अंबानी-अडानी, लेकिन जबसे चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया।

Advertisement

'अब कांग्रेस बताये कि इन्होंने कितना माल उठाया'

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से सवाल किया कि शहजादे बतायें कि उन्होंने इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है। 'काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं। क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं। क्या सौदा हुआ है। आपने रातोंरात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया। जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक गाली दी और रातोंरात बंद हो गई। मतलब कोई ना कोई चोरी का माल टैंपो भर भरकर आपने पाया है. ये जवाब देना पड़ेगा देश को.'

कांग्रेस की नीति रही फमिली फर्स्ट

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का यही इतिहास रहा है कि देश डूबे तो डूबे, लेकिन इनका परिवार सलामत रहे। कांग्रेस में फैमिली फर्स्ट की नीति की वजह से कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया। उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस कार्यालय में एंट्री नहीं दी। यह बीजेपी सरकार ने जिसने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया।

Advertisement

Related News