For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा : खुद नशे से रहेंगे दूर औरों को भी करेंगे प्रेरित, एआईसी में नशा मुक्ति कार्यक्रम

03:48 PM Jun 01, 2022 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा   खुद नशे से रहेंगे दूर औरों को भी करेंगे प्रेरित  एआईसी में नशा मुक्ति कार्यक्रम
Advertisement

⏩ गायत्री परिवार की ओर से हुआ कार्यक्रम

⏩ छात्रों ने ली नशा—मुक्ति की शपथ

Advertisement

⏩ शिक्षिका इंदिरा घनघरिया ने दी शानदार गीत की प्रस्तुति

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा इंटर कालेज अल्मोड़ा Almora Inter college Almora में गायत्री परिवार अल्मोड़ा की ओर से आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में नशे से होने वाले नुकसान के प्रति विद्यार्थी वर्ग को जागरूक किया गया। सामूहिक रूप से नशे से मुक्त रहने की शपथ भी दिलाई गई। शिक्षिका द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति गीत की पेशकश भी प्रभावशाली रही।

इस मौके पर नशा मुक्ति कार्यक्रम से संबंधित गायत्री परिवार के भीम सिंह अधिकारी द्वारा कॉलेज के छात्रों एवं विद्यालय परिवार को नशा के क्या नुकसान एवं व्यक्ति को एक सार्थक जीवन कैसे जिया जाये के बारे में बड़े ही सहज तरीके से समझाया गया। नशे से संबंधित कई उदाहरण भी दिये।

डॉ. मीनाक्षी पाण्डे द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई एवं छात्रों को शपथ दिलाने के साथ-साथ दस अन्य लोगों को भी नशा एवं नशीले मादक पदार्थों का सेवन न करने का वादा लिया गया। भरोसा दिलाया कि हमारा उत्तराखंड एक न एक दिन नशा से पूर्ण मुक्त होगा। इसके साथ ही शिक्षिका इंदिरा घनघरिया ने विद्यार्थियों के बीच नशा मुक्ति गीत गाकर मंत्र—मुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने बड़े ही मनोभाव से इस कार्यक्रम में अपनी भागेदारी सुनिश्चित की। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय रावत ने भी विचार रखे और कार्यक्रम समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक बृजमोहन, मनमोहन चौधरी, प्रकाश चन्द्र खोलिया, अशोक रावत, राजेश आर्य, डॉ. मदन सिंह, ममता धींगा, मनीष नेगी, सरिता साह, राजेन्द्र टाकुली सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

Advertisement


Advertisement
×